TRENDING TAGS :
OMG! इस ACTRESS के खाने-पीने तक ख्याल रखते हैं वरुण, देते हैं ऐसी TIPS...
मुंबई| अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'अक्टूबर' की सह-कलाकार बनिता संधू की बॉलीवुड यात्रा की तैयारी में मदद कर रहे हैं। वरुण, बनिता को लेकर काफी सजग हैं और फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए उन्होंने बनिता को कई टिप्स भी दिए हैं।
वरुण ने कहा, "बनिता सिर्फ 20 साल की है और उसे मीडिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह अभी काफी जूनियर है मैं उसके खाने-पीने और बाकी की हर जरूरतमंद चीजों का ध्यान रखता हूँ।
उन्होंने कहा, "मैं और शूजित दादा उन्हें मीडिया के बीच कम्फ़र्टेबल और अच्छा महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं।"
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित 'अक्टूबर' रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है।
फिल्म में वरुण एक प्यारे और शरारती लड़के की भूमिका में हैं, जो आतिथ्य उद्योग में शामिल होने की कोशिश करता है। फिल्म में वह होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने इसके लिए दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की। फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी।