×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान में ‘अश्लील’ विज्ञापन को लेकर फरमान जारी,इसे लेकर सिनेमाघरों पर लटकी तलवार

suman
Published on: 1 Sept 2018 2:43 PM IST
पाकिस्तान में ‘अश्लील’ विज्ञापन को लेकर फरमान जारी,इसे लेकर सिनेमाघरों पर लटकी तलवार
X

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नए सूचना मंत्री फयज-उल-हसन चौहान ने पंजाब में फिल्मों की ‘अश्लील’ विज्ञापन पट्टियों पर रोक लगा दी है। श्री चौहान ने लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पंजाब के सिनेमाघरों में अगर को अश्लील बिल बोर्ड पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद भी यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो सिनेमाघर को बंद कर दिया जाएगा।

पुराने पैटर्न पर साल में एक बार ही होगी नीट की परीक्षा, जारी हुआ इन परीक्षाओं का कार्यक्रम

यह कैसी इंसानियत है कि आप अद्र्ध नग्न महिला की तस्वीर बड़े बिल बोर्ड पर चिपकाकर प्रदर्शित करते हो। पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अम्मार राशिद ने ट्वीटर पर कहा, यह मोरल पुलिसिंग है। श्री चौहान के इस निर्णय से पाकिस्तान के उन लोगों में रोष है जिन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में कट्टरपंथियों का प्रभाव बढ़ रहा है। श्री खान की पार्टी ने पिछले सप्ताह ही श्री चौहान को उनके पद पर नियुक्त किया है। इसके बाद से श्री चौहान कई विवाद में घिरे हुए हैं।



\
suman

suman

Next Story