×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: सामने आया बागी-2 का दूसरा गाना, 'दिशा' के लिए साफ़ दिखा 'टाइगर' का प्यार

Charu Khare
Published on: 10 March 2018 2:11 PM IST
VIDEO: सामने आया बागी-2 का दूसरा गाना, दिशा के लिए साफ़ दिखा टाइगर का प्यार
X

मुंबई| आगामी फिल्म 'बागी-2' का दूसरा गाना 'ओ साथी' रिलीज हो गया है, जिसमें टाइगर और दिशा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। इससे पहले मशहूर पंजाबी गीत 'मुंडिया तू बचके रही' का रीमेक 'मुंडिया' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Related imageटाइगर ने ट्विटर पर गाने को साझा करते हुए लिखा, "कॉलेज का प्यार हमेशा ही खास होता है। रॉनी और नेहा की प्रेम कहानी देखिए.. यह रहा 'ओ साथी'।"



फिल्म के पहले गाने 'मुंडया' में टाइगर और दिशा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, अब दूसरे गाने 'ओ साथी' में भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।

Image result for DISHA AND TIGERफिल्म 'बागी-2' पहली फिल्म 'बागी' का सीक्वल है। इसमें रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे अभिनेता भी हैं।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story