×

हे मां माता जी! ‘दयाबेन’ ने छोड़ा शो ‘तारक मेहता’, नए चेहरे की तलाश जारी!

Charu Khare
Published on: 12 March 2018 10:58 AM IST
हे मां माता जी! ‘दयाबेन’ ने छोड़ा शो ‘तारक मेहता’, नए चेहरे की तलाश जारी!
X

नई दिल्ली: सब टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लीड एक्टर ‘दिशा वकानी’ उर्फ़ दयाबेन को लेकर एक शॉकिंग खुलासा सामने आया है। खबरों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि, दयाबेन ये शो जल्द ही छोड़ देंगी।तो क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन छोड़ रही हैं शो, जानें क्या है मामलाबता दें कि, इससे पहले दिशा की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आई थी। हालांकि शो के डायरेक्टर ने तब कहा था कि दिशा जल्द ही वापसी करने वाली हैं।

Image result for DISHA VAKANIलेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो ये है कि दिशा अब अपनी बच्ची को समय देना चाहती हैं। ऐसे में दिशा की वापसी थोड़ी मुश्किल है। खबरें तो ये भी है कि, शो के मेकर्स अब दयाबेन के किरदार के लिए नया चेहरा तलाश रहे हैं।

Image result for DISHA VAKANI

फिलहाल, सच क्या है अब ये तो आने वाले एपिसोड्स ही बताएंगे, लेकिन एक बात तो तय है कि अगर इस शो की टीआरपी यानी कि दयाबेन शो से गई, तो इसका बुरा असर शो मेकर्स को झेलना पड़ सकता है।

Image result for DISHA VAKANI

Charu Khare

Charu Khare

Next Story