×

2018 की गर्मियों में होगी 'आंखें-2' और 'हेरा फेरी-3' की शूटिंग - ईशा गुप्ता

अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि उनकी फिल्में 'आंखें-2' और 'हेरा फेरी-3' की शूटिंग 2018 की गर्मियों में शुरू होगी। उनकी पिछली फिल्म 'बादशाहो' थी

By
Published on: 10 Nov 2017 9:53 AM IST
2018 की गर्मियों में होगी आंखें-2 और हेरा फेरी-3 की शूटिंग - ईशा गुप्ता
X

मुंबई: अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि उनकी फिल्में 'आंखें-2' और 'हेरा फेरी-3' की शूटिंग 2018 की गर्मियों में शुरू होगी। उनकी पिछली फिल्म 'बादशाहो' थी। ईशा बुधवार को मुंबई में कला और संस्कृति पहल के रूप में भारत-अमेरिका के सहयोग से आयोजित हुए कार्यक्रम 'नमस्ते अमेरिका' में शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें: BFI लंदन फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी ईशान-मालविका की फिल्म ‘बीयोन्ड द क्लाउड्स’

अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में ईसा ने कहा, "'आंखें-2' और 'हेरा फेरी-3' दोनों की शूटिंग 2018 के गर्मियों में शुरू होगी, लेकिन फरवरी में मैं एक और परियोजना शुरू कर रही हूं, तो इस संबंध में हम जल्द ही घोषणा करेंगे। 'आंखें-2' और 'हेरा फेरी-3' की शूटिंग शुरू होने में अभी काफी समय है।"

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने कहा- महिलाओं के आभूषणों उन्हें आकर्षित करते हैं

-आईएएनएस

Next Story