TRENDING TAGS :
मैलाना बना बॉलीवुड स्टार: ये फेमस चेहरा इस्लाम धर्म का कर रहा प्रसार, अंदाजा लगाएं यह कौन सा अभिनेता हो सकता है ?
Bollywood Actor Arif Khan: वर्तमान में समाज में धार्मिक प्रचार - प्रसार का मुद्दा शीर्ष पर बना हुआ है। इस मामले से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रह गया है।
Bollywood Actor Arif Khan : हमें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि फिल्म उद्योग में जात - पात, धर्म, लिंग, वर्ग इन सबकी कोई जगह नहीं है। जो कलाकार अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत पाता है, वो इंडस्ट्री में राज करता है। हालांकि इन दिनों घटित हुए कुछ मामलों पर अगर गौर फरमाया जाए, तो यह बात गलत साबित होती है। बॉलीवुड में लंबे समय से एक अलग रुतबा और धौंस के साथ जीने वाले अभिनेता सलमान खान की बात करें,तो वो हमेशा से एक विशेष धर्म के लोगों को प्राथमिकता देते हैं। उदाहरण के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में गायक साजिद खान और वाजिद खान को लॉन्च करना, कोरियोग्राफर मुदस्सर खान को लॉन्च करना और फिर अभिनेत्री जरीन खान, कैटरीना कैफ को लॉन्च करना। यह सब दर्शाता है कि फिल्म इंडस्ट्री भी इन सब चीजों से अछूता नहीं रह गया है।
इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे ये अभिनेता
इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा भी अभिनेता है, जो खुलेआम अब इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करता है। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'फूल और कांटे' (Phool Aur Kaante) के अभिनेता आरिफ खान (Arif Khan) की। आरिफ ने अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में मौलाना बनने का फैसला किया। ऐसा नहीं था कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। या किसी ने उन्हें यह करने के लिए बरगलाया था। यह अभिनेता का निजी फैसला था। आरिफ के एक्टिंग करियर की बात करें, तो उनकी पहली ही फिल्म 'फूल और कांटे' की कामयाबी के बाद उनके किरदार का नाम ही उनकी पहचान बन गया। इस फिल्म में आरिफ खान ने रॉकी नाम के एक विलेन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में रॉकी कॉलेज के चेयरमैन का बेटा होता है और वो इसी बात का फायदा उठाते हुए कॉलेज में ड्रग्स का कारोबार करता है। रॉकी व्यवहार से भी बेहद निकृष्ट होता है। वो फिल्म की नायिका मधु को छेड़ने का काम करता है,जिसकी वजह से फिल्म के हीरो अजय देवगन (Ajay Devgan) उसकी खूब पिटाई करते हैं।
26 साल बाद आरिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा
आरिफ ने फिल्म में विलेन की इतनी अच्छी एक्टिंग की कि वो फिल्ममेकर्स के लिए एक यंग विलेन फेस बन गए। इस फिल्म के बाद आरिफ को कई सारे फिल्म के ऑफर आने लगें। बतौर विलेन कामयाब होने के बाद आरिफ दर्जन भर से ज्यादा फिल्मों में नजर आएं। अहंकार, मुस्कुराहट,मोहब्बत, अ माइटी हर्ट, वीरगती, जमीर, मोहरा, तेजस्वीनी, बागी सुल्तान, बॉय फ्रेंड आरिफ की बेहतरीन फिल्मों की सूची में शामिल है। इन फिल्मों के बाद आरिफ ने अचानक फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। इस दौरान किसी ने यह पता लगाने की कोशिश नहीं की कि वो कहां हैं और किस हालत में हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर अभिनेता आरिफ खान का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
मौलवी ने अभिनेता से पूछा मरना है कि नहीं मरना
इस वीडियो में अभिनेता आरिफ खान मौलाना के भेष में दिखाई दे रहे थें। इस वीडियो से लोगों को पता चला कि आरिफ तब्लीगी जमात में शामिल हो गए हैं। वो अब पूरी दुनिया में इस्लाम का प्रचार - प्रसार करते हैं। आरिफ के मौलाना बनने के पीछे उनके भाई, मां और बीवी का बहुत बड़ा हाथ था। आरिफ को शुरुआती दौर में इन सबमें कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन आरिफ के भाई ने अपने धर्म के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। यही नहीं अभिनेता के भाई ने एकबार एक मौलवी को उनको समझाने के लिए भेजा था। मौलवी का हुलिया देख अभिनेता को लगा कि वो कोई फकीर है, तो उन्होंने उसे भीख दे दिया। इसके बाद मौलवी ने अभिनेता आरिफ खान से अचानक पूछा कि मरना है कि नहीं मरना। जाहिर है कि यह बात सुनकर किसी को भी क्रोध आ जाएगा। लेकिन अभिनेता ने अपने क्रोध पर काबू पाते हुए कहा कि उम्र में आप मुझसे बड़े हैं, तो पहले आप ही मरेंगे।
मौलवी ने बताया जन्नत जाने का रास्ता
इसपर मौलवी ने कहा, "कब्र में तुम्हारे साथ गाड़ी जाएगी या दाढ़ी।" आरिफ यह बात सुनकर सन्न रह गएं और उन्होंने कहा, "अजीब बात है कब्र में गाड़ी कैसे जाएगी।" इसके बाद मौलवी ने अभिनेता को खूब समझाने की कोशिश की कि वो फिल्म उद्योग छोड़कर इस्लाम के प्रचार - प्रसार में लग जाएं। लेकिन आरिफ ने मौलवी की बात उस वक्त नहीं मानी। हालांकी बाद में उनके मन में यह बात बार - बार आती और वो इस बात से खुद को प्रभावित महसूस करते। एक दिन आरिफ के भाई ने उन्हें एक कार्ड दिया और कहा कि इंग्लैंड से जमात आई है जहां सभी उनके फैन्स हैं। इसलिए एकबार जाकर वो उन सभी से मिल लें। वहां एक डॉक्टर साहब भी हैं, जो उनसे मिलना चाहते हैं। आरिफ वहां गए और सभी लोगों से मिलें। इस मीटिंग के बाद आरिफ के मन में जहन्नूम जाने का डर सताने लगा। वहां के लोगों ने बताया कि अगर वो जमात के लोगों की सेवा करते हैं, तो इससे जन्नत का रास्ता खुलता है और सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसी के बाद से अभिनेता ने इस्लाम धर्म की सेवा करने और प्रचार -प्रसार करने का मन बना लिया।