TRENDING TAGS :
टीवी की ये 10 फेमस जोड़ियां बिग बॉस-12 में करेंगी एंट्री!
लखनऊ: बिग बॉस का क्रेज हमेशा से फैंस के बीच ज्यादा ही रहा है। ऐसे में फैंस महीनों से शो के नए सीजन का इंतेजार बेसब्री से कर रहे होते हैं। वहीं, अब बिग बॉस सीजन 12 को लेकर टीवी की 10 फेमस जोड़ियों का नाम सामने आ रहा है। ये वो जोड़ियां हैं, जोकि बिग बॉस 12 में दिख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा: अब भारत में इस दिन रिलीज होगी ‘माइल 22’
करण पटेल-अंकिता भार्गव
शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़
सिद्धार्थ सागर-सुबुही जोशी
रित्विक धनजानी-आशा नेगी
मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी
एडल्ट स्टार डेनी डी-महिका शर्मा
निकेतन धीर-क्रतिका सेंगर
सृष्टि रोडे-मनीष नागदेव
विभा छिब्बर-पुरू छिब्बर
Next Story