×

सोनू सूद से फैंस ने कहा- पीएम बन जाइए आप, उनका जवाब जीत लेगा आपका दिल

लोगों के बीच एक मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद से फैन्स ने कहा कि आप पीएम बन जाइए। इस पर उन्होंने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया।

Meghna
Written By MeghnaPublished By Shreya
Published on: 13 May 2021 7:30 PM IST
सोनू सूद से फैंस ने कहा- पीएम बन जाइए आप, उनका जवाब जीत लेगा आपका दिल
X

सोनू सूद (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) महामारी की शुरुआत से ही लोगों के बीच एक मसीहा बनकर उभरे हैं। फिर चाहे वो प्रवासी मज़दूरों की मदद करना हो या कोरोना वायरस में स्वास्थ्य समस्या, सोनू सूद हर जगह मौजूद रहे हैं। इन दिनों वो देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के उपचार से संबंधित मुफ्त सेवाएं दे रहे हैं, जिसको लेकर उनकी काफी सराहना हो रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सोनू सूद से उनके फैंस अनोखी डिमांड करते दिखे।

'पीएम बन जाइए सर आप'

बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीषण गर्मी के बीच सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों को शरबत बांटते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ विरल ने लिखा, "समर चिल विथ सोनू सूद"। वीडियो में शरबत के लिए इकट्ठा हुए लोग सोनू सूद की काफी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग सोनू सूद से कहते हैं, "आप इतनी मदद कर रहे हैं, आप पीएम बन जाइए न सर।"

इन फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी सोनू सूद को पीएम के रूप में देखने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत और एक्टर वीर दास ने भी सार्वजनिक तौर पर सोनू सूद को पीएम बनते देखने की इच्छा जताई है।

सोनू का जवाब सुन सब के चेहरे पर आई मुस्कान

फैंस की इन बातों को सुन शरबत बांट रहे सोनू सूद ने कहा, "हम आम इंसान अच्छे हैं भाई, आम इंसान बेहतर हैं। भाई लोग खड़े हैं न उसके लिए, वो अपना काम नहीं है।"


सोनू सूद की दरियादिली के किस्से कई हैं और रोज़ ही वो अपना फैन बेस अपने कर्मों से बढ़ाते ही जा रहे हैं। एक ओर जहां सिस्टम लोगों की मदद करने में विफल साबित हो रहा है वहीं, दूसरी ओर सोनू सूद नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते नज़र आ रहे हैं।



Shreya

Shreya

Next Story