TRENDING TAGS :
फराह खान ने की FKCC की शुरुआत, 12 हफ्ते में सिखाएंगी डांसिंग के गुर
सबके प्रोत्साहन से मिला मुकाम
फराह से जब न्यूज ट्रैक के रिपोर्टर प्रशांत ने जानना चाहा कि वो क्या चीज है जिसने उन्हें ये कोर्स बनाने को मजबूर किया तो वो झट से बोलीं- लोगों ने। आप सब ने, हर कोई उनसे पूछता था कि क्या आपकी कोई डांस क्लास है। यहां तक कि मेरे प्लंबर तक ने पूछ लिया था अपनी बेटी के लिए। तभी से मैने इसे डिजाइन करना शुरू कर दिया था।
बॉलीवुड का अकेला कोरियोग्राफी कोर्स
सर्टिफिकेशन बिल का इंतजार
विशाल डडलानी के जैन गुरू विवाद पर उनका कहना था कि वे हर तरह से विशाल को सपोर्ट करेंगी, क्योंकि वे फ्रीडम ऑफ स्पीच की हिमायती है और उनका कहना है कि फिल्मों को सर्टिफिकेट दो, मगर सेंसर नहीं। फिल्म सर्टिफिकेशन बिल जितनी जल्दी आए उतना अच्छा है।
हॉलीवुड में भी डिमांड
वहीं हॉलीवुड का जिक्र करने पर कहती हैं कि हॉलीवुड में जब ड़ा गाना होता है तो उनको मौका मिला..बॉम्बे ड्रीम्स ले लो, शकीरा के साथ एसोसिएशन ले लो या अब जैकी चेन की फिल्म में भी गाना कर रही है। वहां सॉन्ग एंड डांस कल्चर नहीं है फिर भी जब भी कुछ होता है तब उन्हें बुलाया जाता है। इन सबके बीच अपने चहेते स्टार शाहरूख को भी फराह ने याद किया और उन्हें एक अच्छा डांसर माना।