TRENDING TAGS :
Main Hoon Na 2: मैं हूं ना का बन रहा सीक्वल, शाहरूख होंगे लीड में
Main Hoon Na 2: सुनने में आया है कि मैं हूं ना फिल्म का सीक्वल बन रहा है, चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Main Hoon Na 2: साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मैं हूं ना को भला कौन नहीं जानता होगा, ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था, जी हां! ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी, यहां तक कि आज भी दर्शक इस फिल्म को चाहे जितनी बार देखे बोर नहीं होते, क्योंकि ये उनकी ऑल टाइम पसंदीदा फिल्म बन चुकी है, वहीं अब इसी बीच मैं हूं ना फिल्म पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जी हां! सुनने में आया है कि मैं हूं ना फिल्म का सीक्वल बन रहा है, चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
मैं हूं ना का बन रहा सीक्वल (Main Hoon Na 2)
मैं हूं ना फिल्म का सीक्वल बन रहा है, जिसका ऑफिशियल तौर पर ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस पर मुहर लग चुकी है कि मैं हूं ना का सीक्वल बनेगा। बता दें कि कोरियोग्राफर फराह खान ने इस फिल्म को निर्देशित किया था, बतौर निर्देशक फराह खान की ये पहली फिल्म थी, और अब वे मैं हूं ना का सीक्वल की तैयारियों में जुट चुकीं हैं, खबर है कि शाहरुख खान भी इस फिल्म के लिए मान चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैं हूं ना 2 को लेकर आई अपडेट के मुताबिक फराह खान फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहीं हैं, शाहरुख खान को भी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी, इसी वजह से उन्होंने मैं हूं ना के सीक्वल के लिए हामी भरी है। मैं हूं ना फिल्म को शाहरुख खान और गौरी खान अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस कर रहीं हैं। जहां तक है 2025 की मिड तक स्क्रिप्टिंग का काम हो जाएगा, उसके बाद फिर शूटिंग शुरू की जाएगी। शाहरुख खान का नाम अभी तक फिल्म के लिए कन्फर्म हुआ है, लेकिन उनके साथ कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, इसके बारे में कुछ अपडेट नहीं मिली है। वहीं बताते चलें कि मैं हूं ना फिल्म शाहरुख खान के ऑपोजिट अभिनेत्री सुश्मिता सेन नजर आईं थीं, ऐसे में अब मैं हूं ना 2 में कौन सी एक्ट्रेस होंगी, देखना दिलचस्प होगा।