×

PHOTOS में देखिए, कैसे चॉकलेटी ब्‍वॉय से ये हीरो बन गया केक ?

shalini
Published on: 20 May 2016 12:07 PM IST
PHOTOS में देखिए, कैसे चॉकलेटी ब्‍वॉय से ये हीरो बन गया केक ?
X

लखनऊ: जब मीडिया में उसकी फोटोज वायरल हुई, तो न जाने कितने लोग पहले पहचान ही नहीं पाए। बाद में जब ध्‍यान दिया गया, तो देखा गया कि वह कोई और नहीं किसी जमाने में लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले चॉकलेटी ब्‍वॉय फरदीन खान थे।

इन दिनों मीडिया में फरदीन खान की डबल चिन और तोंद वाली फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। फरदीन खान को हाल ही लखनऊ में सुब्रत रॉय की मां के श्राद्ध समारोह में अपनी बहन लैला के साथ देखा गया था।

5 साल बाद दिए हैं दिखाई

-फरदीन के लास्‍ट दो फिल्‍में ऑल द बेस्ट और दूल्हा मिल गया थी।

-पांच साल पहले वो बड़े परदे से गायब हो गए।

fardeen khan बहन लैला के साथ फरदीन

-जाहिर तौर पर उन्‍होंने यह अपने परिवार पर पूरी तरह से ध्‍यान देने के लिए किया था।

-इसके अलावा उनका कहना है कि वे जल्‍द ही बॉलीवुड में अपनी वापसी करेंगे।

-फरदीन की बॉलीवुड की हिट फिल्‍में नो एंट्री,ओम जय जगदीश, लव के लिए कुछ भी करेगा, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें और प्‍यार तूने क्‍या किया हैं।

fardeen khan weight gain फरदीन खान - फाइल फोटो



shalini

shalini

Next Story