×

Fardeen Khan Wife: फरदीन खान की पत्नी कौन हैं और कितने आमिर हैं, जिनसे तलाक की खबरें आई सामने

Who is Fardeen Khan Wife: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान इन दिनों सुर्खियो में अपनी पत्नी से तलाक को लेकर हैं, चलिए जानते हैं कौन हैं उनकी पत्नी

Shikha Tiwari
Published on: 18 Oct 2024 3:35 PM IST (Updated on: 18 Oct 2024 11:52 PM IST)
Fardeen Khan Wife
X

Who is Fardeen Khan Wife 

Fardeen Khan Wife Divorce News: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान(Fardeen Khan) ने लंबे समय बाद संजय लीला भंसाली की नेटफिलिक्स सीरीज़ हीरामंडी से वापसी की लेकिन इस समय फरदीन खान अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में नही हैं बल्की अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं.हालही में फरदीन खान ने अपने बच्चों के साथ न रहने और उन्हें "बहुत मिस" करने के बारे में खुलकर बात की। उनके बच्चे और पत्नी अभी भी लंदन में हैं। और फरदीन खान मुंबई में रहते हैं जिसकी वजह से फरदीन खान और उनकी पत्नी के तलाक को लेकर चर्चा हो रही है। चलिए जानते हैं, कौन हैं फरदीन खान की पत्नी

फरदीन खान की पत्नी कौन हैं? (Who is Fardeen Khan Wife?)-

फरदीन खान ने 2005 में नताशा माधवानी(Fardeen Khan Wife) संघ विवाह किया था.नताशा माधवानी और फरदीन खान ने शादी के बाद 2012 और 2017 में अपने बच्चों डायनी और अजेरियस (Fardeen Khan Children) का स्वागत किया. फरदीन खान मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं जबकी फरदीन खान की माँ सिंधी थी।

तो वही फरदीन खान 2010 में पत्नी नताशा के साथ लंदन में शिफ्ट हो गए। लेकिन कुछ समय पहले Fardeen Khan मुंबई में वापस आ गये. जिसकी वजह से अब फरदीन खान द्वारा बच्चो को मिस करने के लिए दिए गये इंटरव्यू की वजह से उनके और नताशा की तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं। फरदीन खान की पत्नी नताशा प्रसिद्ध अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं।

फरदीन खान कितने अमीर हैं (Fardeen Khan Net Worth)-

फरदीन खान ने 1998 से अपने करियर की शुरूआत की थी। इन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है लेकिन 2010 के बाद वो लंदन में शिफ्ट हो गए इसके बावजूद भी वो अच्छी खासी कमाई करते हैं। मशहूर अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे में हैं उनकी मौत के बाद उनकी विरासत संभाल रहे है. फरदीन खान की कुल संपत्ति की बात करें तो 40 मिलियन (Fardeen Khan Net Worth) के करीब हैं. फरदीन खान आने वाले दिनों में हाउसफुल 5 में नजर आएंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story