×

शबाना व पिता के साथ स्टेज शेयरिंग पर कुछ ऐसा बोले एक्टर फरहान अख्तर

By
Published on: 14 July 2017 3:59 PM IST
शबाना व पिता के साथ स्टेज शेयरिंग पर कुछ ऐसा बोले एक्टर फरहान अख्तर
X

मुंबई: अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने कहा कि पिता जावेद अख्तर व अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ मंच साझा करना गर्व की बात है। फरहान ने शुक्रवार को ट्विटर पर जावेद और शबाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "गुरुवार की शाम के. आसिफ को श्रद्धांजलि देते वक्त शबाना और पिता के साथ एक मंच साझा करना गर्व की बात। कल और आज लंदन बाफ्टा में रहूंगा। इस शाम का हिस्सा बनना गर्व की बात।"

फरहान जल्द ही लखनऊ सेंट्रल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और इसके निर्देशक रंजीत तिवारी हैं।

इसमें डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।



Next Story