TRENDING TAGS :
फरहान अख्तर कर रहे हैं यरवदा सेंट्रल जेल की तारीफ, जानिए क्या बोले?
मुंबई: अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि यरवदा सेंट्रल जेल का माहौल बहुत ही अनुशासित और स्वच्छ है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी हर कैदी के रिहा होने से पहले उन्हें कुशल बनाने का प्रयास करते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास आ सके।
बयान के मुताबिक, फरहान अगस्त में अपनी आगामी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का गीत जारी करने के लिए पुणे की जेल गए। अभिनेता ने एमटीवी बीट्स 'बाबा की चौकी' की एक प्रकरण में अपना अनुभव साझा किया।
यह भी पढ़ें: बायोपिक पर भरोसा जताने के लिए फरहान अख्तर ने जताया मिल्खा सिंह का आभार
फरहान ने कहा, "यरवदा का माहौल बहुत ही अनुशासित और स्वच्छ है। सुधार पर जोर महत्वपूर्ण है और वे प्रत्येक कैदी में कौशल विकसित करने की कोशिश करते हैं, जिससे की रिहा होने के बाद उनमें आत्मविश्वास का निर्माण हो सके।"
उन्होंने कहा, "यरवदा में एक छोटा कमरा है, जहां उनके पास एक रेडियो जॉकी हाउस है। कैदियों ने बताया कि संजू (संजय दत्त) वहां बहुत सारा समय व्यतीत करते थे। वहां गाकर और सकारात्मक कहानियां सुनाकर सभी का मनोरंजन करते हैं।"
संजय 12 मार्च, 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में लिए पांच साल की सजा यरवदा में काट चुके हैं।
-आईएएनएस