×

मेरठ: शाहरूख, टाइगर के बाद अब फरहान भी करेंगे यहां अपनी नई फिल्म की शूटिंग

By
Published on: 21 July 2017 11:23 AM IST
मेरठ: शाहरूख, टाइगर के बाद अब फरहान भी करेंगे यहां अपनी नई फिल्म की शूटिंग
X

मेरठ: शाहरूख और टाइगर के बाद मेरठ में फरहान की फिल्म की शूटिंग की तैयारी है। अभिनेता फरहान अख्तर मेरठ में सफेद कोठी की तलाश कर रहे है। शूटिंग के लिए पुराने जमाने की सफेद कोठी तलाशी जा रही है। शूटिंग के लिए फिल्म की टीम कोठी की तलाश में जुटी हुई है।

मेरठ में तलाशी जा रही जगह

-शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में शूटिंग की लोकेशन तलाशी जा रही है।

-फिल्म की टीम ने बरेली, कानपुर और आगरा में लोकेशन को तलाश भी किया है, लेकिन लोकेशन नहीं मिलने के चलते फरहान की टीम मेरठ में लोकेशन तलाशेगी।

-बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

-शाहरूख खान और आनंद एल राय की फिल्म मेरठ की पृष्ठभूमि पर बन रही है।

-उस फिल्म में शूटिंग के लिए मुंबई में घंटाघर और खैरनगर का सेट तैयार हो चुका है।

-वहीं टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म के लिए मेरठ की लोकेशन को फाइनल कर चुके हैं।

-अब फरहान अख्तर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मेरठ में लोकेशन तलाश रहे हैं।

ऐसी होगी इस फिल्म की कहानी

-बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर की फिल्म में 19वीं सदी की कहानी होगी।

-फिल्म की शूटिंग के लिए कॉलेज, हवेली और ब्रितानी हुकुमत के समय शूटिंग के लिए कोठियां चाहिए।

-कॉलेज की शूटिंग बरेली में होगी जबकि कोठी की तलाश मेरठ में शुरू हो गई है।



Next Story