×

Uorfi Javed ने Bigg Boss 18 फेम Digvijay Rathee पर किया कमेंट, वायरल हुआ पोस्ट

Uorfi Javed On Digvijay Rathee: फैशनिस्टा क्वीन उर्फी जावेद ने दिग्विजय सिंह राठी पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 24 Nov 2024 3:04 PM IST
Uorfi Javed On Digvijay Rathee
X

Uorfi Javed On Digvijay Rathee

Uorfi Javed On Digvijay Rathee: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिस पर सिर्फ दर्शक ही बात नहीं करते, बल्कि इंडस्ट्री के स्टार्स भी बिग बॉस पर अपना ओपिनियन जरूर देते हैं। बिग बॉस का गेम इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर है, घर में बैक टू बैक धमाका हो रहा है। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एलिस कौशिक एविक्ट हो चुकीं हैं। इसी के साथ वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने रजत दलाल समेत दिग्विजय राठी की जमकर क्लास लगाई। वहीं अब फैशनिस्टा क्वीन उर्फी जावेद ने दिग्विजय सिंह राठी पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

उर्फी जावेद ने दिग्विजय राठी पर दी प्रतिक्रिया (Uorfi Javed On Digvijay Singh Rathee)

उर्फी जावेद बिग बॉस पर अक्सर अपना ओपिनियन देती रहती हैं, उन्हें जिस भी सदस्य का गेम पसंद आता है, वे सरेआम उसे सपोर्ट करती हैं, वहीं जब बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय सिंह राठी की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, तब उर्फी जावेद बेहद खुश हुईं थीं, उन्होंने कहा था कि अब बिग बॉस देखने में उन्हें मजा आएगा, वहीं अब इतने हफ्तों बाद दिग्विजय राठी के गेम पर भी उर्फी जावेद ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।


बता दें कि Uorfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिग्विजय सिंह राठी का एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि दिग्विजय राठी अच्छा खेल रहा है, लेकिन फिर भी उसे बिना किसी वजह के टारगेट किया जा रहा है।" उर्फी जावेद ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें लगता है कि दिग्विजय राठी को जान बूझकर टारगेट किया जा रहा है। उर्फी जावेद के इस पोस्ट से दिग्विजय राठी के फैंस सहमति जता रहें हैं। बता दें कि दिग्विजय सिंह राठी को बिग बॉस का एक मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा है, कहा जा रहा है कि वे टॉप 5 में अपनी जगह जरूर बना लेंगे, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि मेकर्स गेम कभी भी पलट सकते हैं। बताते चलें कि दिग्विजय सिंह राठी इस हफ्ते बिग बॉस के घर का टाइम गॉड बनें हुए हैं, उनकी विवियन डिसेना और अविनाश ने से जमकर लड़ाई हुई थी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story