×

Uorfi Javed Video: गुस्से में उर्फी जावेद ने छीना पपाराजी का फोन, फिर जो हुआ, इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए

Uorfi Javed Latest Video: फैशनिस्टा क्वीन उर्फी जावेद हर दूसरे-तीसरे दिन के अंदर पपराजी को अपने दर्शन दे ही देती हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 29 Sept 2023 6:13 PM IST
Uorfi Javed Latest Video
X

Uorfi Javed Latest Video (Photo- Social Media)

Uorfi Javed Latest Video: फैशनिस्टा क्वीन उर्फी जावेद हर दूसरे-तीसरे दिन के अंदर पपराजी को अपने दर्शन दे ही देती हैं। जी हां!! वह अक्सर ही अपने अतरंगी आउटफिट के साथ पपराजी के कैमरों में कैद हो जाती हैं, जिसके बाद उनके आउटफिट को देख पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है। उर्फी जावेद का नाम आज पूरे देशभर में पॉपुलर हो चुका है, वो भी सिर्फ और सिर्फ उनके अजीबों गरीब ड्रेसिंग स्टाइल के चलते।

फिर पपराजी द्वारा स्पॉट हुईं उर्फी जावेद

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद को शुक्रवार को मुंबई में पपराजी ने स्पॉट किया, इस दौरान उर्फी के लुक की उतनी अधिक चर्चा नहीं हो रही है, जितना वह अपने बिहेवियर की वजह से सुर्खियों में आ गईं हैं। वैसे तो हर बार उर्फी का लुक बवाल मचाता है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस के अंदाज ने हंगामा मचा दिया है। दरअसल उर्फी वायरल हो रहे वीडियो में पपराजी का फोन छीन ऐसी हरकत करने लग जाती हैं कि वहां मौजूद लोग उर्फी के इस अंदाज को देख दंग रह गए।


पपराजी का फोन छीन उर्फी ने किया कांड

उर्फी जावेद जैसे ही अपनी कार से उतरी, पपराजी के बीच हल्ला मच गई और सभी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने में जुट गए। इसी बीच जब एक मीडिया परसन अपने फोन से बात करने लगा तो उर्फी को गुस्सा आ गया और वो उसका फोन छीन कहने लगीं, "ये फोन में ही लगे हुए हैं, कोई इज्जत ही नहीं है, कोई शर्म नहीं है।" इतना कहकर वह उस कैमरा परसन की ओर जाती हैं और कहती हैं इधर दो फोन। इतना कहकर उर्फी फोन ले लेती हैं और खुद फोन पर बात कर उस व्यक्ति को हड़का देती हैं। हालांकि उर्फी ने ये सब गुस्से में नहीं बल्कि मजाक में किया, जिसकी वजह से अन्य मीडिया परसन उर्फी की इस हरकत पर हंस पड़ते हैं।

गिरते-गिरते बचीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद के इस वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि कैसे उर्फी गिरते-गिरते बचीं। जी हां! दरअसल हुआ यूं कि उर्फी हील वाली सैंडल पहनकर सड़क पर चल रहीं थीं और तभी उनका पैर लड़खड़ा जाता है और वह खुद को संभाल लेती हैं। वहीं अब अगर आपको उर्फी के लुक के बारे में बताएं तो पिंक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं, हालांकि हर बार से उनका ये आउटफिट लाख गुना अच्छा है। कुछ लोग तो उर्फी के इस आउटफिट की तारीफ भी कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story