×

रिलीज हुआ Fast & Furious 8' का धमाकेदार ट्रेलर, जमकर लोग कर रहे पसंद

By
Published on: 13 Dec 2016 2:49 PM IST
रिलीज हुआ Fast & Furious 8 का धमाकेदार ट्रेलर, जमकर लोग कर रहे पसंद
X

fast-furious 8-trailer

वाशिंगटन: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में अपना जलवा कायम करने करने वाली फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के आठवें पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर इतना ज्यादा दमदार है कि रिलीज होने के बाद इसे 9,65,737 बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' भी पिछली फिल्मों की तरह ही एक्शन और थ्रिल से भरपूर है।

आपको बता दें कि इससे पहले 2015 में फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ने पूरी दुनिया में सबसे तेजी से 1 अरब का बिजनेस किया था। इस फिल्म में जबरदस्त स्टंट सींस थे। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के लीड हीरो विन डीजल की धमाकेदार एंट्री के साथ होती है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी और इसे यूनिवर्सल पिक्चर्स ने रिलीज किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' का ट्रेलर



Next Story