×

Fateh Review: साइबर क्राइम पर आधारित सोनू सूद की फिल्म फतेह जाने कैसी है

Fateh Movie Review In Hindi: सोनू सूद जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म फतेह आज रिलीज हो चुकी है चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 10 Jan 2025 8:22 AM IST
Fateh Review In Hindi
X
Sonu Sood Movie Fateh Review 

Fateh Review: सोनू सूद की फिल्म फतेह आज यानि 10 जनवरी को सिनेमाघरो में में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म फ़तेह का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था। उस दिन से दर्शको को फिल्म का इंतज़ार है. फिल्म फ़तेह(Fateh Movie) दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है चलिए जानते हैं।

फ़तेह फ़िल्म समीक्षा (Fateh Movie Review In Hindi)-

सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म फतेह एक्शन से भरपूर है इसके साथ ही फिल् ggम में जैकलीन फर्नांडिस भी है। जिसमें नसीरुद्दीन शाह, दिव्येंदु भट्टाचार्य, विजय राज आदि भी हैं. 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर नजर आये थे. अब जाकर सोनू सूद की कोई शोलो फिल्म (Fateh Movie)आ रही है। बल्कि यह उनकी निर्देशन की पहली फ़िल्म भी है। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के खिलाफ है. फ़तेह का रनटाइम 2 घंटे 14 मिनट है। सोनू सूद फिल्म फतेह में विशेष अधिकारी की भूमिका निभा रही है।

एक गांव की लड़की के साइबर क्राइम सिंडिकेट का शिकार होने के बाद उसकी जिंदगी एक अलग मोड़ लेती है। इसके बाद,फतेह यानि सोनू सूद देश भर में चल रहे, धोखे के जाल को उजागर करने के लिए फ़तेह एक जंग शुरू करता है। दिलचस्प बात यह है कि जैकलीन फिल्म में एक एथिकल हैकर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, जो साइबर क्राइम सिंडिकेट के खिलाफ लड़ाई में फतेह की मदद करती है। फिल्म(Fateh Movie) की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखने होंगे। फिल्म फ़तेह में सोनू सूद ने एक्टिंग तो दमदार है। अन्य एक्टर्स ने भी अच्छी एक्टिंग की है. तो वही फिल्म के अगर कहानी की बात करें तो औसत है। फिल्म का मुकाबला राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से है। देखने लायक होगा कि दर्शक फिल्म को कितना पसंद करते हैं। सोनू सूद की फिल्म फतेह का बजट 400-500 करोड़ है। जोकी सोनू सूद की आज तक की सबसे भारी बजट वाली शोलो फिल्म है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story