×

Fateh Teaser Out: सोनू सूद की फिल्म फतेह का टीजर जारी, काले रहस्यों को करेंगे उजागर

Fateh Teaser Review: सोनू सूद की फिल्म फतेह का टीजर जारी कर दिया गया है, फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

Shikha Tiwari
Published on: 9 Dec 2024 4:58 PM IST
Sonu Sood Movie Fateh Teaser
X

Sonu Sood Movie Fateh Teaser Review In Hindi

Fateh Teaser Out: सोनू सूद की जिस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिल्म के टीजर के साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जोकि बॉक्स ऑफिस पर एक अलग तहलका मचाने वाली है। चलिए जानते हैं सोनू सूद(Sonu Sood) की फिल्म फतेह का टीजर कैसा है।

सोनू सूद की फिल्म फतेह टीजर रिव्यू (Sonu Sood Movie Fateh Teaser Review In Hindi)-

लेखक और निर्देशक सोनू सूद की निर्देशक में पहली फिल्म (Fateh Movie), फतेह एक पूर्व- विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव के बारे में है, जो एक साइबर अपराध सिडिकेट की गहराई में उतरता है। और उन अंधेरी ताकतों का पता लगाता है जो एक युवा महिला के एक खतरनाक घोटाले में फंसने के बाद अनगिनत जिंदगियों को अस्थिर करने की धमकी देती हैं। सोनू सूद के निर्देशन में बनी हुई इस फिल्म में हॉलीवुड के शीर्ष तकनीशियनों मनोरंजक, रोमांचक अनुभव सुनिश्चित करता है।

फिल्म की झलकियाँ एड्रेनालाईन से भरपूर सिनेमा को दर्शाती है। जिसमें साहसी स्टंट, शानदार साइबर दृश्य और एक ऐसी कहानी है जो साइबर सुरक्षा उल्लंघनों के बढ़ते खतरें को समझने का वादा करती है। सोनू सूद के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज, विजय राज और दिग्गज नसीरूद्दीन शाह जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।



सोनू सूद (Sonu Sood) करते हैं- पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है. वह असाधारण है। और मैं इसी प्यार को उम्मीद कर रहा हूँ। सोनू सूद की फिल्म फतेह का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। दर्शकों को फिल्म (Fateh Movie) का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आता है।

सोनू सूद मूवी फतेह कब रिलीज होगी (Sonu Sood Movie Fateh Release Date)-

सोनू सूद की फिल्म फतेह सिनेमाघरों में अगले साल मकर संक्राती के अवसर पर यानि 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story