×

दर्शील सफारी- अच्छा लगता है जब लोग 10 साल बाद भी किरदार को याद रखते हैं

फिल्म 'तारे जमीन पर' से 2007 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी मानते हैं कि उन्हें अच्छा महसूस होता है जब लोग उन्हें फिल्म के किरदार इशान अवस्थी के रूप में पहचानते हैं और यह किरदार लोगों की यादों से जुड़ गया है। दर्शील को बॉलीवुड में आए 10 साल हो चुके हैं। आमिर खान निर्देशित फिल्म में उन्होंने दस वर्ष की उम्र में वह यादगार किरदार निभाया था।

priyankajoshi
Published on: 18 Dec 2017 6:27 PM IST
दर्शील सफारी- अच्छा लगता है जब लोग 10 साल बाद भी किरदार को याद रखते हैं
X

नई दिल्ली: फिल्म 'तारे जमीन पर' से 2007 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी मानते हैं कि उन्हें अच्छा महसूस होता है जब लोग उन्हें फिल्म के किरदार इशान अवस्थी के रूप में पहचानते हैं और यह किरदार लोगों की यादों से जुड़ गया है। दर्शील को बॉलीवुड में आए 10 साल हो चुके हैं। आमिर खान निर्देशित फिल्म में उन्होंने दस वर्ष की उम्र में वह यादगार किरदार निभाया था।

दर्शील ने समाचार एजेंसी से कहा, "यह एक शानदार अनुभव रहा है। इन 10 सालों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया हैं। मैंने 'तारे जमीन पर' के बाद तीन अन्य फिल्में भी की, डांस पर आधारित एक रियलटी शो और कुछ विज्ञापन भी किए। स्कूल के बाद मैं फिल्मों के बारे में काफी कुछ पढ़ता और सीखता हूं।"

थिएटर से है लगाव

दर्शील ने कहा, "मैं हाल में थिएटर से जुड़ा हूं और यह खुद में एक अलग दुनिया है। मुझे यह बहुत पसंद है और मैंने फिल्मों के साथ थिएटर करने का भी निर्णय लिया है।"

दर्शील ने कहा, "अच्छी बात यह है कि लोगों को अभी भी 'तारे जमीन पर' याद है और वह मेरे किरदार को पसंद करते हैं। बहुत अच्छा लगता है जब लोग आपके प्रदर्शन को अपने जीवन की सबसे अच्छी यादों से जोड़ देते हैं और एक दशक बाद भी उसे याद रखते हैं।"

मैं सिनेमा को जीता हूं...

दर्शील फिल्म 'बम बम बोले', 'जोकोमौन' और 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' में काम किया है। 20 वर्षीय दर्शील ने कहा, "मैं फिल्म उद्योग में फुल टाइम काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं सच में सिनेमा को जीता हूं इसलिए मैं वापस आने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।" दर्शील जल्द ही फिल्म 'क्विकी' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगे।

लोग होंगे चकित

दर्शील ने कहा, "'क्विकी' कॉलेज की जिंदगी को दर्शाती है। युवा पर आधारित यह एक हास्य फिल्म है। हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। हमने कहानी पर काम करने के लिए बहुत समय लिया है। पलक बहुत ही कुशल अभिनेत्री है।" दर्शील ने आगे कहा, "कहानी पर काम करते समय मैंने बहुत सी रोमांचक चीजें सीखी और मैं समझता हूं कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तो लोग काफी चकित होंगे।"

--आईएएनएस

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story