×

फिल्म 2.0 की पोस्टर रिलीज पर बिन बुलाए पहुंचे सलमान, दिखी रजनीकांत के लिए दीवानगी

suman
Published on: 21 Nov 2016 2:13 PM IST
फिल्म 2.0 की पोस्टर रिलीज पर बिन बुलाए पहुंचे सलमान, दिखी रजनीकांत के लिए दीवानगी
X

rajnikaant

मुंबई में फिल्म 2.0 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया। इसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार और रजनीकांत लीड रोल में है। दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' का पहला पोस्टर 20 नवबंर को रिलीज हो गया। सलमान खान ने भी अक्षय और रजनीकांत को फिल्म के लिए सपोर्ट किया। बॉलीवुड के दबंग खान ने रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' का पहला पोस्टर रिलीज के मौके पर पहुंचकर अक्षय- रजनीकांत को सपोर्ट किया।

आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....

salmaan

इस मौके पर सलमान ने बताया कि उन्हें बुलाया नहीं गया था।बस पता चला तो खुद चले आएं। वो यहां बस देखने के लिए आए और रजनीकांत का वो बहुत सम्मान करते है। यहां पर सलमान खान ने रजनीकांत की खूब तारीफ की और उनके लिए सम्मान दिखाया।

आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....

salman-khan

यहां पर जब रजनीकांत से सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर सलमान खान हां कर दें तो वो दूसरे ही पल काम करना शुरु कर देंगे। फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में है।

आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....

salmaan45

आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....

aksshay

आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....

salman-rajnikant

आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....karan-johar



suman

suman

Next Story