TRENDING TAGS :
फिल्म 2.0 की पोस्टर रिलीज पर बिन बुलाए पहुंचे सलमान, दिखी रजनीकांत के लिए दीवानगी
मुंबई में फिल्म 2.0 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया। इसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार और रजनीकांत लीड रोल में है। दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' का पहला पोस्टर 20 नवबंर को रिलीज हो गया। सलमान खान ने भी अक्षय और रजनीकांत को फिल्म के लिए सपोर्ट किया। बॉलीवुड के दबंग खान ने रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' का पहला पोस्टर रिलीज के मौके पर पहुंचकर अक्षय- रजनीकांत को सपोर्ट किया।
आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....
इस मौके पर सलमान ने बताया कि उन्हें बुलाया नहीं गया था।बस पता चला तो खुद चले आएं। वो यहां बस देखने के लिए आए और रजनीकांत का वो बहुत सम्मान करते है। यहां पर सलमान खान ने रजनीकांत की खूब तारीफ की और उनके लिए सम्मान दिखाया।
आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....
यहां पर जब रजनीकांत से सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर सलमान खान हां कर दें तो वो दूसरे ही पल काम करना शुरु कर देंगे। फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में है।
आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....
आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....
आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....
आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान, अक्षय और रजनीकांत तिकड़ी की फोटोज....