×

अदनान सामी के लिए काफी ख़ास है फिल्म 'अफगान', है उनके दिल के करीब

By
Published on: 29 Nov 2017 2:11 PM IST
अदनान सामी के लिए काफी ख़ास है फिल्म अफगान, है उनके दिल के करीब
X

मुंबई: आगामी भारतीय फिल्म 'अफगान-इन सर्च ऑफ ए होम' से अभिनय की दुनिया में आगाज करने जा रहे गायक व संगीतकार अदनान सामी का कहना है कि यह फिल्म न सिर्फ कहानी की वजह से बल्कि संगीत की वजह से भी उनके दिल के करीब है। अदनान ने यहां बताया, "'अफगान' मेरे लिए एक खास फिल्म है।

यह भी पढ़ें: दीपिका-भंसाली के सिर पर 10 करोड़ का इनाम रखने वाले BJP नेता का इस्तीफा

फिल्म की कहानी एक अफगान शरणार्थी के बारे में है और संगीत के हिसाब से यह एक दिलचस्प फिल्म है। फिल्म के स्कोर ने मुझे विभिन्न शैलियों में प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया है, चाहे वह अफगान लोकगीत हो या अलग-अलग भारतीय संगीत विधा।"

यह भी पढ़ें: OMG: फिल्ममेकर शेखर कपूर नहीं छोड़ सकते अपनी यह आदत, बोले- तभी हूं ऐसा

अदनान 2015 में सलमना अभिनीत फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गीत 'भर दो झोली' में भी नजर आ चुके हैं।

राधिका राव और विनय सप्रू निर्देशित फिल्म 'अफगान-इन सर्च ऑफ होम' अगले साल रिलीज होगी।

-आईएएनएस



Next Story