×

दर्शकों के बीच मखौल बनी फिल्म ‘धड़क’, यूजर्स बोले – बच्चे हैं अभी

Charu Khare
Published on: 14 Jun 2018 1:39 PM IST
दर्शकों के बीच मखौल बनी फिल्म ‘धड़क’, यूजर्स बोले – बच्चे हैं अभी
X

मुंबई : काफी समय से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों व आम चर्चाओं का हिस्सा रही फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर लांच हो चुका है। इस फिल्म में मशहूर दिवंगत ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्रवी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री तो जबरदस्त है ही। साथ ही जाह्नवी का लुक भी फैन्स को तो काफी भा रहा है पर एक्टिंग के मामले में दर्शकों को यह स्टार्स बिलकुल भी नहीं लुभा रहे।



शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने अब इनकों लेकर मजाक बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, दर्शकों का मानना है कि मराठी फिल्म ‘सैराट’ इससे बेहतर है। जब से धड़क का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

ये भी पढ़ें - अर्जुन कपूर ने भेजा जाह्नवी को ऐसा संदेश, सुनते ही रो पड़ेंगे आप…



ओरिजनल मराठी फिल्म सैराट से इसकी तुलना होनी शुरू हो गई है। धड़क के ट्रेलर को लोग सैराट से कंपेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे फनी मीम्स और जोक्स ट्रेंड में हैं।

ये भी पढ़ें - ‘धड़क’ का ट्रेलर देख उड़ेंगे आपके होश, ये रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट….



एक यूजर ने लिखा, फिल्म धड़क का ट्रेलर देखने के बाद सैराट के एक्टर्स के लिए मेरा सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया है। इन स्टारकिड्स को एक्टिंग टिप्स भी ले लेनी चाहिए। लोगों ने दोनों फिल्मों को कंपेयर करते हुए कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें धड़क को कम आंका गया है।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story