TRENDING TAGS :
जब सफाई वाला बना सुपर हीरो, हाथ में झाड़ू पकड़ किया बीट पे बूटी
मुंबई: डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म फ्लाइंग जट्ट जन्माष्टमी के दिन (25 अगस्त) रिलीज हो रही है। मंगलवार को मुंबई की सड़कों पर फिल्म से जुड़े कलाकार पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करते नजर आए। इसके साथ ही फिल्म के सितारों ने मुंबई के एक कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ भी समय बिताया और उन्हें ग्लोबल वॉर्मिंग का महत्व समझाया। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा द्वारा ग्लोबल वॉर्मिंग पर बनाई गई शोर्ट फिल्म भी सभी को दिखाई गई।
झाड़ू लगाकर की सफाई
मुंबई के माटुंगा इलाके के वेलिंकर कॉलेज में मंगलवार को फिल्म फ्लाइंग जट्ट के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के महत्व को समझाते हुए अपने हाथों में झाडू लेकर साफ सफाई की। यही नहीं इस मुहिम में उनका साथ इस फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डिस और हॉलीवुड से आये नैथन जोन्स ने भी दिया। टाईगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नान्डिस और हॉलीवुड एक्टर नेथन जोंस ने ग्लोबल वॉर्मिंग को कम करने के लिए वेलिंकर कॉलेज में एक पौधा भी लगाया।
यह भी पढ़ें ... SHOCKING: बिना सीन डिमांड के ही टाइगर श्रॉफ ने किया जैकलिन फर्नांडिस को किस
टाईगर श्रॉफ ने कहा
इस मौके पर टाईगर श्रॉफ ने कहा कि वह इन सब चीजों से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। अक्सर वह जब घर पर भी अकेले होते हैं तो साफ सफाई खुद ही करते हैं। उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि ज्यादा से ज्यादा बिजली और पानी की बचत कर पाएं। काफी दिनों से बॉलीवुड से नाराज चल रहे सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज नेहलानी द्वारा फिल्म को संतोषी माता से तुलना करने के कॉम्पिलिमेंट पर टाईगर का कहना था कि वो इससे काफी खुश हैं।
जैकलीन फर्नान्डिस ने कहा
जैकलीन फर्नान्डिस ने कहा की उन्होंने फिल्म फ्लाइंग जट्ट में भी एन्वायरमेंटल स्टडीज की टीचर का किरदार निभाया है और नेचर लवर होने के नाते उन्होंने भी यही कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा ग्लोबल वॉर्मिंग का महत्व समझाना जरुरी है।
बीट पे बूटी गाने पर किया डांस
वहीं नेथन जोंस ने टाइगर और जैकलीन के साथ बीट पे बूटी गाने पर डांस भी किया। अपने सामने नेथन जोंस के शानदार स्टेप्स देखकर लोग काफी ज्यादा खुश दिखे। नेथन जोंस टाइगर श्रॉफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ मेरे पसंदीदा एकटर हैं।