×

'ताइवान' में बदल जाएगी रानी मुखर्जी की हिचकी,लेकिन लेंगी जरूर,देखेंगे वहां के लोग

suman
Published on: 6 Oct 2018 2:44 AM GMT
ताइवान में बदल जाएगी रानी मुखर्जी की हिचकी,लेकिन लेंगी जरूर,देखेंगे वहां के लोग
X

मुंबई: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' 23 मार्च को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। रिलीज होते ही फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी और विदेश में भी 'हिचकी' को पसंद किया गया है।वहीं अब इसी कड़ी में 'हिचकी' को ताइवान में रिलीज किया जा रहा है इतना ही नहीं फिल्म नाम 'हिचकी' से बदलकर( 'My Teacher With Hiccups' )रखा जा रहा है। फिल्म को 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।

तनुश्री दत्ता के इरादों पर संदेह, वजह है ये कहा-अन्नु कपूर

ताइवान के अलावा रानी की फिल्म ‘हिचकी’ 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज की जाएगी। वहीं हॉन्ग कॉन्ग में 8 नवंबर को रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक ताइवान के अलावा रानी की फिल्म ‘हिचकी’ 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज की जाएगी। वहीं हॉन्ग कॉन्ग में 8 नवंबर को रिलीज होगी। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया। सभी ने स्टैंडिंग ओवैशन दी। फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था जबकि यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म में रानी एक टीचर के किरदार में नजर आईं जो टॉरेट सिंड्रोम से जैसी बीमारी का शिकार होती है। फिल्म ने समाज में एक खूबसूरत संदेश भी पहुंचाया है।

suman

suman

Next Story