×

मिलिए 'रघु और रुकमणी' से, कौन है दोनों, क्या कर रहे हैं मेड इन चाइना में?

suman
Published on: 19 Sept 2018 6:56 AM IST
मिलिए रघु और रुकमणी से, कौन है दोनों, क्या कर रहे हैं मेड इन चाइना में?
X

मुंबई: राजकुमार राव और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में दोनों का लुक कमाल का है। राजकुमार ने अपनी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'रघु और रुकमणी से मिलिए।' इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। राजकुमार राव फिल्म के पोस्टर में मूछों में नजर आ रहे हैं, जबकि मौनी राय हरी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

फिल्म में राजकुमार राव एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे, जो चाइना की यात्रा पर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जाता है। रघु को इस यात्रा में जो अनुभव मिलते हैं वह उसे एक सफल उद्योगपति बनाने में मदद करता है। इस फिल्म को लेकर पहले इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थी कि फिल्म को चीन और अहमदाबाद में शूट किया जाना है। फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है। मिखिल को 2016 में उनकी फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।



suman

suman

Next Story