×

पोस्टर ब्वॉयज में सनी-बॉबी दिखेंगे साथ, फिल्म का FIRST LOOK रिलीज

suman
Published on: 13 Dec 2016 10:01 AM IST
पोस्टर ब्वॉयज में सनी-बॉबी दिखेंगे साथ, फिल्म का FIRST LOOK रिलीज
X

sunny-feol

मुंबई: सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी है कि सनी देओल और बॉबी देओल दोनों भाई एक बार फिर से फिल्म पोस्टर बॉयज में साथ नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म में सनी और बॉबी के अलावा श्रेयस तलपड़े भी हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें सनी और बॉबी की....

sunney-deol

इन दोनों भाईयों की जोड़ी इससे पहले भी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है। दोनों भाई ने एक साथ दिल्लगी, हीरोज, शहीद, अपने, यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना-2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

आगे की स्लाइड्स में देखें सनी और बॉबी की....



सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन के तहत बन रही ये फिल्म साल 2017 में रिलीज होगी



suman

suman

Next Story