×

रिलीज हुए फिल्म 'रईस' के दो नए पोस्टर, माहिरा को शमां बुला रहे शाहरुख खान

By
Published on: 2 Jan 2017 11:41 AM IST
रिलीज हुए फिल्म रईस के दो नए पोस्टर, माहिरा को शमां बुला रहे शाहरुख खान
X

raees

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'रईस' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस बेसब्री को शाहरुख खान ने और बढ़ा दिया है क्योंकि हाल ही में उन्होंने फिल्म 'रईस' के दो और पोस्टर्स शेयर किए हैं। शेयर किए हुए पहले पोस्टर में उन्होंने लिखा है कि 'तू शाम है तो, याद रखना...मैं भी हूं परवाना', वहीं दूसरे पोस्टर में उन्होंने 'जालिमा' लिखा है।

बता दें कि शाहरुख खान, माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रईएस' के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी इसे राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है।



आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'रईस' का दूसरा पोस्टर





Next Story