×

Lucknow: फिल्म 'Shamshera' की स्टारकास्ट पहुंची लखनऊ के सिनेपोलिस मॉल, फिल्म का किया जमकर प्रमोशन

Film Shamshera: एक स्टार-स्टडेड इवेंट में प्रमुख सितारे संजय दत्त, रणबीर कपूर और वाणी कपूर सहित अन्य शामिल थे!

Ashutosh Tripathi
Published on: 21 July 2022 8:45 PM IST
Film Shamshera
X

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

Click the Play button to listen to article

Film Shamshera: उपस्थिति के मामले में भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूवी थियेटर श्रृंखला सिनेपोलिस ने आज 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, शमशेरा की स्टार कास्ट का स्वागत किया।

यह कार्यक्रम सिनेपोलिस, वन अवध सेंटर में आयोजित किया गया था। मॉल, लखनऊ में बहुत धूमधाम से और फिल्म के सुपरस्टार, संजय दत्त (Sanjay Dutt) , रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) , वाणी कपूर Vaani Kapoor) सहित अन्य ने शोभा बढ़ाई।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

सिनेपोलिस, वन अवध सेंटर मॉल, लखनऊ में सुपरस्टार्स का स्वागत करते हुए, सिनेपोलिस इंडिया के सीईओ, श्री देवांग संपत ने कहा, "सिनेपोलिस में यह हमेशा हमारा प्रयास है कि हम अपने सभी को अत्याधुनिक तकनीक के साथ सर्वश्रेष्ठ सिनेमा अनुभव प्रदान करें। फिल्म के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से संरक्षक।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

आज सिनेपोलिस, वन अवध मॉल लखनऊ में शमशेरा फिल्म के कलाकारों की मेजबानी करना हमारी खुशी है और हम उन्हें उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हैं, जो मुझे यकीन है कि एक ब्लॉकबस्टर होगी।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

आपको बता दें कि फिल्म शमशेरा की कहानी काज़ा के एक काल्पनिक शहर में सेट की गई है, जहाँ एक योद्धा जनजाति को एक क्रूर सत्तावादी जनरल शुद्ध सिंह द्वारा कैद, गुलाम और प्रताड़ित किया जाता है।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

ये एक ऐसे इंसान की कहानी है जो एक गुलाम है लेकिन वो एक गुलाम होकर भी सभी का नेता बन गया, और फिर वो अपने कबीले की आजादी और सम्मान के लिए बेहद संघर्ष करता है। उसका नाम शमशेरा है।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

संजय दत्त ने इधर कई फिल्मे की हैं और अपने दमदार अंदाज़ में वो हर किरदार में बेतरीन अभिनेता के रूप में साबित हुए हैं।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

इस फिल्म में भी संजय दत्त अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले हैं। संजय ने सम्राट पृथ्वीराज और केजीएफ 2 में अपनी एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और अब वो शमशेरा में भी ज़बरदस्त अवतार में नज़र आ रहे हैं।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

संजय अपनी एक्टिंग स्किल्स से रणबीर कपूर पर भरी पड़ते दिख रहे हैं।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

फिल्म में वाणी रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती हुई नज़र आएँगी। वैसे फिल्म की कहानी और बैकग्राउंड में वाणी उतनी बखूबी से जम नहीं रहीं हैं लेकिन फिर भी रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी हद तक मैच करने की कोशिश की जा रही है।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया था कि फिल्म में वीएफएक्स और धमाकेदार दृश्य होने वाले हैं ।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

जो फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है। फिल्म को काफी बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

जिसमे डार्क सीन्स और फाइट सीन्स काफी बेहतरीन हैं।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

फिल्म में हर एक बारीकी का भी ध्यान रखा गया है। फिलहाल ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ होगी।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) सभी का लुक इस फिल्म में काफी अलग है।

Film Shamshera (Image Credit-Newstrack)

करण मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित, ये एक्शन फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है और 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story