×

VIDEO: मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी फिल्म शोरगुल, दिल दहला देगा इसका ट्रेलर

By
Published on: 27 May 2016 7:31 PM IST
VIDEO: मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी फिल्म शोरगुल, दिल दहला देगा इसका ट्रेलर
X

लखनऊ: यूपी की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म शोरगुल का ट्रेलर गुरुवार को ऑनलाइन जारी किया गया। पी सिंह और जितेंद्र तिवारी निर्देशित फिल्म ‘शोरगुल’ उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर दंगों पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर दिल दहला देने वाला है। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

राजनीति की सियासी चालों पर आधारित फिल्म एक हिंदू लड़के और मुस्‍लिम लड़की की मासूम दोस्‍ती के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी में लड़के की मौत के बाद भड़की हिंसा नया मोड़ लाती है।

देखें वीडियो ...

[su_youtube url="https://youtu.be/OozJvVfiNxY" width="620" height="450"]

फिल्म के निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ए 24 एफपीएस फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में संजय सूरी, नरेंद्र झा, हितेन तेजवानी, एजाज खान, सुहा गेजेन, अनिरुद्ध दवे और दीपराज राणा भी हैं। इस फिल्म के 5 गाने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लिखे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आए एक बयान में कपिल सिब्बल ने कहा था कि जागरूकता लाने और सामाजिक संदेश फैलाने के लिए सिनेमा एक सर्वाधिक उपयुक्त और प्रभावशाली तरीका है।



Next Story