TRENDING TAGS :
The Conversion: लव जिहाद के मुद्दे को उठाएगी फिल्म 'द कन्वर्ज़न', 6 मई को होगी रिलीज
The Conversion Releasing Date: लव जिहाद के मुद्दे को उठती फिल्म The Conversion 6 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में 'द कश्मीर फाइल्स' की ही तरह ऐसे मुद्दे को चुना है जो विवाद का विषय रहा है।
Film 'The Conversion' Release Date: लव जिहाद के मुद्दे को उठती फिल्म 'द कन्वर्ज़न' (The Conversion) 6 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में 'द कश्मीर फाइल्स' की ही तरह ऐसे मुद्दे को चुना है जो विवाद का विषय रहा है। फिल्म 'द कन्वर्ज़न' को डायरेक्ट किया है विनोद तिवारी ने उनका कहना है कि इस फिल्म का मकसद है प्रेम विवाह के दौरान धर्म परिवर्तन की कोशिशों से जुड़े मुद्दों को उठाना और दर्शकों के सामने रखना। जिसे बड़े ही संजीदा तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने फिल्म के ज़रिये उन लोगों को सामने लाने का प्रयास किया है जो अपनी पहचान छुपा कर प्यार और फिर बेटी को धोखा देते हैं।
इस फिल्म को 'द कश्मीर फाइल्स' से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योकि रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर भी चर्चा गर्म है। इस फिल्म में विंध्या तिवारी और प्रतीक शुक्ला लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में जहाँ धर्म परिवर्तन और प्रेम विवाह के पीछे छुपे नापाक इरादों को दर्शाया गया है वहीँ फिल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने कहा, फिल्म 'द कन्वर्ज़न' '6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। हमारा मकसद है इस फिल्म के ज़रिये भारत में प्रेम विवाह के दौरान धर्म परिवर्तन की कोशिशों से जुड़े मुद्दे को बड़े ही संजीदा तरीके से उठाना। मैं चाहता हूँ कि में उन लोगों के चेहरे से पर्दा उठाऊ जो पहचान छुपाकर प्यार और बेटी को धोखा देते हैं। उन्होंने आगे कहा मेरा मानना है कि देश में हो रहे लव जिहाद के केस से भारत की हर बेटी को बचाया जाये जिससे कभी कोई बेटी लव जिहाद की दलदल में न फंसे।
डायरेक्टर विनोद तिवारी से जब उनकी फिल्म की तुलना द कश्मीर फाइल्स से किये जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,"देश का दर्शक अब सिनेमा के साथ दिल से जुड़ चूका है , और वो इसी माध्यम से अपने देश की संस्कृति को समझना और जानना चाहता है। "
विनोद तिवारी ने इसके पहले तबादला और तेरी भाभी है पगले जैसे फिल्मे बनाई हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद एक ऐसा मुद्दा है जिसे न सिर्फ भाजपा को बल्कि हर पार्टी को उठाना चाहिए। इस विषय की हर मंच पर खुल कर चर्चा भी होनी चाहिए।
फिल्म में जहाँ विंध्या तिवारी और प्रतीक शुक्ला लीड रोल में हैं वहीँ उनके अलावा फिल्म में विभा छिब्बर,सुनीता राजभर,रवि भाटिया, अमित बहल, संदीप यादव, सुशील यादव और मनोज जोशी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत अनामिक चौहान का है. आपको बता दें कि फिल्म 'द कन्वर्ज़न' की स्पेशल स्क्रीनिंग कई बड़े शहरों में हो चुकी है जिसमे मुम्बई, अहमदाबाद, बंगलुरू, ग्वालियर ,हैदराबाद,जबलपुर और आणंद जैसे शहर शामिल हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म की लेखिका वंदना तिवारी हैं। साथ ही फिल्म का निर्माण राज पटेल, विपुल पटेल और राज नोस्त्रम ने 'नोस्त्रम एंटरटेनमेंट हब' बैनर के तले मिलकर किया है।