×

ऋषि कपूर के साथ आनंद सिन्हा की फिल्म 'मुल्क' में नजर आएंगे आशुतोष राणा

By
Published on: 26 Sept 2017 4:13 PM IST
ऋषि कपूर के साथ आनंद सिन्हा की फिल्म मुल्क में नजर आएंगे आशुतोष राणा
X

मुंबई: अभिनेता आशुतोष राणा फिल्म निर्माता आनंद सिन्हा की मल्टी स्टारर फिल्म 'मुल्क' का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें ऋषि कपूर और रजत कपूर भी नजर आएंगे। आशुतोष और आनंद सिन्हा 25 सालों के बाद किसी परियोजना में साथ काम कर रहे हैं, उन्होंने इससे पहले 1993 के टेलीविजन शो 'शिकस्त' में काम किया था।

यह भी पढ़ें: अपने सात साल के मासूम बेटे के साथ यह काम नहीं करना चाहती हैं शिल्पा

आशुतोष ने कहा, "शिकस्त में अनुभव के साथ काम करने का मेरा अनुभव अभूतपूर्व था। वह एक महान निर्देशक और तकनीशियन हैं। मुझे उनकी संवेदनशीलता और दृष्टिकोण पर पूरा विश्वास है। मुझे हमेशा लखनऊ में शूटिंग पसंद है क्योंकि इस शहर का स्वभाव बहुत अलग है।"

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ में साहित्यिक चोरी का कोई संकेत नहीं: मार्को मुलर

'मुल्क' वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर भी शामिल हैं।

आनंद ने कहा, "आशुतोष और मैंने एक ऐसे समय से काम करना शुरू किया था जब टेलिविजन मनोरंजन उद्योग पर हावी था। वह एक अविश्वसनीय अभिनेता हैं और वह मौजूदा कास्टिंग में विश्वसनीयता और परिपक्वता भरते हैं।"

यह भी पढ़ें: GOOD NEWS: सलमान की EX की हो रही है छोटे पर्दे पर ग्रे शेड में एंट्री

इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। यह वाराणसी और लखनऊ में शूट होगी और इसकी अगले साल रिलीज होने की योजना है।

-आईएएनएस



Next Story