TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BR Chopra Juhu Bungalow: बीआर हाउस बिका 183 करोड़ रुपये में, यहां देखें आलीशान बंगले की फोटो

B.R Chopras Juhu Bungalow Sold: खबर आ रही है कि निर्माता बीआर चोपड़ा का जुहू बंगला करीब 183 करोड़ रुपये में बिक गया है।ये बंगला 25,000 वर्ग फुट का है साथ ही ये बंगला मुंबई के जुहू इलाके में है।

Shweta Srivastava
Published on: 16 Jun 2022 6:25 PM IST
B.R House
X

B.R House (Image Credit-Social Media)

B.R Chopras Juhu Bungalow Sold: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा (B.R Chopra) उन चुंनिंदा निर्मातों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी इंडस्ट्री को कुछ बेहतरीन फिल्में और टेलीविज़न सीरियल दिए हैं। लेकिन आज खबर आ रही है कि निर्माता बीआर चोपड़ा का जुहू बंगला करीब 183 करोड़ रुपये में बिक गया है।

बॉलीवुड के अग्रणी फिल्म निर्माताओं में से एक, बीआर चोपड़ा का घर बीआर हाउस (B.R House) लगभग 183 करोड़ रुपये में बेचा गया है। ये बंगला 25,000 वर्ग फुट का है साथ ही ये बंगला मुंबई के जुहू इलाके में लगभग एक एकड़ जमीन में फैला हुआ है। बीआर हाउस एक लोकप्रिय रियल एस्टेट डेवलपर को रवि चोपड़ा की पत्नी और बीआर चोपड़ा की बहू रेणु रवि चोपड़ा ने बेचा है। कंपनी ने कथित तौर पर सौदे के पंजीकरण के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया है।

B.R House (Image Credit-Social Media)

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिस डेवलपर ने ये बंगला खरीदा है वो यहाँ एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करने की योजना बना रहा है।

B.R House (Image Credit-Social Media)

आपको बता दें बीआर चोपड़ा अपना ज्यादातर कारोबार अपने इसी बंगले से चलाते थे। एक दौर ऐसा भी था जब बीआर चोपड़ा अपने करियर के पीक पर थे तब उन्होंने इसी बंगले में रहते हुए बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया। बड़े बड़े स्टार्स के साथ मीटिंग्स और प्रोजेक्ट्स को एक्ससिक्युट किया। लेकिन आज इस बंगले को बीच दिया गया है। बीआर चोपड़ा ने साल 2008 में अंतिम सांस ली थी। लेकिन कई फ्लॉप और कुछ सह-निर्माण के बाद, बीआर चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस को अपने अंतिम दिनों में घाटे में जाते हुए भी देखा। बीआर चोपड़ा को 'वक्त', 'नया दौर', द बर्निंग ट्रेन, 'निकाह' और अन्य जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story