×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG: फिल्ममेकर शेखर कपूर नहीं छोड़ सकते अपनी यह आदत, बोले- तभी हूं ऐसा

By
Published on: 29 Nov 2017 1:08 PM IST
OMG: फिल्ममेकर शेखर कपूर नहीं छोड़ सकते अपनी यह आदत, बोले- तभी हूं ऐसा
X

मुंबई: 'मिस्टर इंडिया', 'बैंडिट क्वीन' और 'मासूम' जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि वह एक फिल्म निर्माता इसलिए बने क्योंकि वह हर रोज नई-नई कहानियों की कल्पना करने से खुद को रोक नहीं सकते।

यह भी पढ़ें: विवाद समाप्त होने तक बिहार में प्रदर्शित नहीं होगी ‘पद्मावती’ : नीतीश

कपूर ने मंगलवार रात ट्विटर पर कहा कि ऐसी कहानियां जिन्हें वह फिल्म के माध्यम से बयां नहीं कर सकते वह उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बयां करते हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती का समर्थन करें या विरोध, लेकिन शेखर की बात से सहमत जरुर होंगे आप

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं एक फिल्म निर्माता बना क्योंकि मैं हर दिन खुद को नई कहानियों की कल्पना करने और उन्हें कहने से रोक नहीं सकता और जिन्हें मैं फिल्मों के माध्यम से नहीं सुना सकता, उन्हें मैंने इंस्टाग्राम पर बयां करना शुरू कर दिया है।"

-आईएएनएस



\

Next Story