TRENDING TAGS :
बढ़ी सोनू निगम की मुश्किलें: दर्ज हुआ केस, कांग्रेसी नेता ने थप्पड़ मारने पर रखा 1 लाख का इनाम
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम द्वारा अजान पर दिए बयान पर मंगलवार (18 अप्रैल) को इलाहाबाद में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया।
इलाहाबाद: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम द्वारा अजान पर दिए बयान पर मंगलवार (18 अप्रैल) को इलाहाबाद में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया। इलाहाबाद के सिविल लाइन कोतवाली में एक ओर जहां वकीलों ने सोनू निगम पर मुकदमा दर्ज करवाया, वहीँ कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने पोस्टर जारी कर सोनू को जूता मारने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने का एलान किया। दूसरी ओर मानसरोवर में सोनू निगम का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। सोनू निगम के पोस्टर पर कालिख पोती गई और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
यह भी पढ़ें ... सोनू निगम की नींद में पड़ी खलल तो साधा मुस्लिमों पर निशाना, कहा- गुंडागर्दी है बस
क्या है मामला ?
-सोनी निगम ने सोमवार (17 अप्रैल) को ट्विटर पर लिखा था कि सुबह होने वाली अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है।
-मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए।
-मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा उनका धर्म न मानने वाले लोगों को सुबह लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करता होगा, तो मस्जिदों में ऐसा क्यों? यह बस गुंडागर्दी है।
-जब मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया था तब उनके पास इलेक्ट्रिसिटी की सहूलियत नहीं थी।
यह भी पढ़ें ... सोनू निगम से नहीं सहमत विनय कटियार, कहा- अच्छा लगता है सुबह कानों में प्रभु का नाम, सीमा तय हो
पूरे देश से माफ़ी मांगे सोनू निगम
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि सोनू निगम इस पूरे मसले पर पूरे भारत से माफी मांगे, नहीं तो मुस्लिम समुदाय के लोग निरंतर सड़कों पर उतर कर उनका विरोध करते रहेंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज