×

बड़ी खबर! साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ दर्ज हुई FIR,अदाकारा पर लगे गंभीर आरोप

Nayanthara: साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ जबलपुर के थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगे हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 10 Jan 2024 11:51 AM IST
बड़ी खबर! साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ दर्ज हुई FIR,अदाकारा पर लगे गंभीर आरोप
X

Nayanthara: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में शाहरुख खान संग उनकी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कमाई थी, वहीं अब वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर चर्चा में है। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म पर भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है।

नयनतारा के खिलाफ दर्ज हुई FIR

दरअसल, हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि 'अन्नपूर्णी' फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं। फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। जेसवानी के मुताबिक, फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है। फिल्म के कलाकार के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे। हिंदू सेवा परिषद् ने जबलपुर के थाना ओमती में मंगलवार यानी 9 जनवरी 2024 को फिल्म 'अन्नपूर्णी' को हिंदू विरोधी बताते हुए निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ स्टार कास्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें नीलेश कृष्णा (निर्देशक), नयनतारा (कलाकार), जतिन सेठी (निर्माता), आर रविन्द्रन (निर्माता), पुनीत गोईका (निर्माता), सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

फिल्म के इन दृश्यों पर हुआ विवाद?

फिल्म के आखिरी सीन में बिरयानी बनाने से पहले मंदिर के पुजारी की बेटी हिजाब पहनकर नमाज पढ़ती है। वहीं, फिल्म के एक सीन में एक्टर के दोस्त फरहान ने एक्ट्रेस का ब्रेनवास करके मांस काटवाया, क्योंकि उसका कहना है कि भगवान श्रीराम और माता सीता ने भी मांस खाया था। फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस मंदिर नहीं जाकर फरहान के घर रमजान इफ्तार करने जाती है। फिल्म में लड़की के पिता संध्या आरती कर रहे हैं और दादी माला जप रही हैं पर उनकी बेटी के मांस खाने और खिलाने के दृश्य आपस में जुड़े हुए है। वहीं, एक सीन में एक्ट्रेस के पिता एक मंदिर के प्रधान पुजारी हैं। वह विष्णु भगवान के लिए सात पीढ़ियों से भोग बना रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी को मुर्गा-मांस बनाते हुए दिखाया गया है। फिल्म में हिंदू पुजारी की बेटी मुस्लिम लड़के के प्यार में पड़ जाती है, जो कि रमजान इफ्तार के लिए जाता हुआ दिखाया गया है। फिल्म में हिंदू लड़की को नमाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिल्म में फरहान नामक कलाकर द्वारा बताया जा रहा है कि प्रभु श्रीराम वनवास के दौरान जंगलों में जानवरों को मारकर काटकर पकाकर खाते थे।

आखिरी बार 'जवान' में दिखीं थी नयनतारा

बता दें कि नयनतारा ने साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म ने महज आठ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, इस फिल्म का टोटल कलेक्सन 1200 करोड़ रुपए था। यह साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फिल्म में नयनतारा ने लीड एक्ट्रेस को रोल प्ले किया था। स्क्रीन पर शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story