×

Thalapathy Vijay को एक दिन के लिए मुस्लिम बनना पड़ा भारी, अब जाएंगे जेल

Thalapathy Vijay Controversy : थलापति विजय का नाम विवादों में घिर गया है, दरअसल उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा काम कर दिया, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय उन पर भड़क गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 12 March 2025 1:52 PM IST
Thalapathy Vijay Controversy
X

Thalapathy Vijay Controversy 

Thalapathy Vijay Controversy: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय बहुत ही जल्द एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं, जी हां! विजय अब पॉलिटिक्स में कदम रखेंगे, इस वजह से ही वे बहुत ही जल्द फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लेंगे। वहीं अब इन सबके बीच थलापति विजय का नाम विवादों में घिर गया है, दरअसल उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा काम कर दिया, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय उन पर भड़क गया है। इतना ही नहीं कुछ लोग विजय पर इतनी बुरी तरह से भड़के हुए हैं कि उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

मुश्किल में फंसे Thalapathy Vijay

साउथ अभिनेता थलापति विजय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वे पूरी दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ चुके हैं, महज़ उनके नाम से ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देती हैं, लेकिन अब वे फिल्में छोड़ राजनीति में अपना कदम रख रहें हैं। बता दें कि थलापति विजय ने हाल ही में एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी आयोजित करवाई थी, वे खुद भी एक दिन के लिए मुस्लिम बन गए थे, विजय ने एक दिन के लिए रोजा रखा था और फिर इफ्तार पार्टी में एक मुस्लिम की तरह सफेद आउटफिट में और सफेद टोपी पहने मुस्लिमों के साथ नमाज पढ़ने के बाद इफ्तारी की थी। थलापति विजय की इफ्तार की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिस पर यूजर्स के खूब कमेंट भी आए थे, वहीं बहुत से लोगों ने विजय को जमकर ट्रोल भी किया था।

वहीं अब इसी वजह से थलापति विजय मुश्किलों में फंस चुके हैं, जी हां! दरअसल विजय थलापति पर मुस्लिम धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है, तमिलनाडु के सुन्नत जमात ने पुलिस में विजय थलापति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुन्नत जमात ने थलापति विजय द्वारा हाल में ही इफ्तारी में शामिल होने को लेकर आपत्ति जताई, साथ ही यह भी आरोप लगाया कि इफ्तारी में सभी चीजों का ध्यान नहीं रखा गया, विजय ने इस दौरान मुस्लिम की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

थलापति विजय वर्कफ्रंट

साउथ अभिनेता थलापति विजय के काम की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म गोट में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं अब विजय अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, जिसका टाइटल जन नायकन है। विजय के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं, फिल्म का निर्देशन एच विनोथ कर रहें हैं। इस फिल्म के बाद विजय फिल्मों से संन्यास ले लेंगे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story