×

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल बनी घर की पहली कैप्टन, मेकर्स ने लाया जोरदार ट्विस्ट

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल बिग बॉस के घर की पहली कैप्टन बन चुकीं हैं, अब देखना होगा कि कैप्टन बनने के बाद सना मकबूल कैसे घरवालों की मैनेज करती हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 July 2024 10:57 AM IST (Updated on: 12 July 2024 11:17 AM IST)
Bigg Boss OTT 3 First Captain
X

Bigg Boss OTT 3 First Captain (Photo- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 First Captain: बिग बॉस ओटीटी 3 को एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं, अभी तक जहां बहरवाले का गेम चल रहा था, यानी कि घर में किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस द्वारा बहरवाला बनाया जा रहा था, वहीं अब बिग बॉस के घर को उसका पहला कैप्टन मिल गया है। जी हां! शो के तीसरे हफ्ते में मेकर्स ने एक ऐसा दांव खेला कि सना मकबूल बिग बॉस के घर की पहली कैप्टन बन गईं।

सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी 3 की पहली कैप्टन (First Captain Of The Bigg Boss OTT 3 House)

छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं। सना मकबूल बिग बॉस के घर की बेहद ही मजबूत खिलाड़ी मानी जा रहीं हैं, वह जिस तरह से गेम खेल रहीं हैं और जिस तरह से किसी भी मुद्दे पर अपना पक्ष रखती हैं, उसे देख बहुत से दर्शक उनके फैन बन गए हैं। सना ने अपनी मुस्कुराहट से लोगों को दीवाना बना लिया है, बहुत से लोग सना को सपोर्ट कर रहें हैं, और उनका कहना है कि सना टॉप 3 में जरूर पहुंचेंगी। वहीं अब बिग बॉस को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सना मकबूल बिग बॉस के घर की पहली कैप्टन बन चुकीं हैं, अब देखना होगा कि कैप्टन बनने के बाद सना मकबूल कैसे घरवालों की मैनेज करती हैं।

क्या कैप्टन के आते ही छिन जाएगी बाहरवाले की पॉवर (Bigg Boss OTT 3 Latest Update)

बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में बहुत कुछ नया ट्वीट देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घर में एक कंटेस्टेंट को बाहरवाला बनाया था, जिसके पास कुछ स्पेशल पॉवर थी, वहीं इस समय लव कटारिया के पास ये स्पेशल पॉवर थी, बिग बॉस ने लव कटारिया को चार नाम दिए और कहा कि वे इनमें से किसे घर का कैप्टेन बनाना चाहते हैं, वे चार नाम अरमान मलिक, सना सुल्तान, सना मकबूल और रणवीर शौरी का थी, वहीं लव ने सना मकबूल का नाम चुना। अब सवाल ये उठता है कि सना के कैप्टन बनने के बाद क्या बाहरवाले की पॉवर खत्म हो जायेगी, क्योंकि कुछ स्पेशल पॉवर तो कैप्टन के पास भी होती है, फिलहाल अब ये देखनी वाली बात होगी। वहीं दर्शकों की नजर इस पर भी है कि कैप्टन बनने के बाद सना मकबूल क्या कुछ कर्तब दिखाएंगी।




Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story