×

First Copy Release Date: मुन्नवर फारूकी की फर्स्ट कॉपी इस दिन होगी रिलीज

First Copy Web Series Release Date: बिग बॉस विनर मुन्नवर फारूकी ने फैंस को ईंद पर ईंदी देते हुए फर्स्ट कॉपी वेब-सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया हैय

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 13 April 2024 11:31 AM IST (Updated on: 14 April 2024 4:52 PM IST)
Munawar Faruqui Web Series First Copy Release Date Cast
X

First Copy Release Date 

First Copy Release Date: बिग बॉस 17 विनर मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) हर रोज किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। लेकिन इस समय मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज First Copy को लेकर चर्चा में छाए है। बता दे कि मुन्नवर फारूकी ने ईंद के अवसर पर अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज First Copy का टीजर (First Copy Teaser) रिलीज कर फैंस को ईंदी दी है। जिसके बाद से मुन्नवर फारूकी के फैस को जबसे बता चला है कि उनके फेवरेट स्टार यानि मुन्नवर फारूकी वेब-सीरीज करने जा रहे है। तबसे उनका एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। मुन्नवर फारूकी की वेब-सीरीज फर्स्ट कॉपी का टीजर 43 सेकेंड का है। इस टीजर में मुन्नवर साल 1999 में लेकर जाते है। मुन्नवर के फैंस को उनकी ये वेब-सीरीज काफी पसंद आई है। तो चलिए जानते है। मुन्नवर की वेब-सीरीज फर्स्ट कॉपी के रिलीज डेट से लेकर अन्य चीजो के बारे में

मुन्नवर फारूकी वेब-सीरीज फर्स्ट कॉपी रिलीज डेट (First Copy Release Date)-

बिग बॉस (Bigg Boss) रियलटी शो विनर एक्टर व स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui Web Series) ईंद का जश्न इस बार अकेले नहीं मना रहे है। उन्होंने अपने इस जश्न का हिस्सा इस बार अपने फैंस को भी बनाया है। बल्कि अपने सभी फैंस के साथ इसे सेलिब्रेट भी किया है। मुन्नवर ने अपने फैंस को ईंदी दी है। अपनी पहली वेब-सीरीज First Copy के बारे में अनाउंसमेंट करके। बता दे कि मुन्नवर ने सोशल मीडिया पर इस वेब-सीरीज के बारे में अपडेट साझा किया है। जिसको फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फर्स्ट कॉपी के रिलीज डेट (First Copy Web Series Release Date) को लेकर किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।

फर्स्ट कॉपी वेब-सीरीज कास्ट (First Copy Cast)-

फ़र्स्ट कॉपी कुर्जी प्रोडक्शंस और साल्ट मीडिया के तहत फरहान पी ज़म्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है। अभी तक पूरी स्टारकास्ट (Cast Of First Copy) के बारे में अपडेट साझा नहीं किया गया है। बस फर्स्ट कॉपी के लीड एक्टर के रूप में Munawar Faruqui का चेहरा शो किया गया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story