×

FIRST LOOK: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘संस ऑफ सरदार’ का पोस्टर जारी

shalini
Published on: 29 July 2016 3:59 PM IST
FIRST LOOK: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘संस ऑफ सरदार’ का पोस्टर जारी
X

मुंबई: सीरियस किरदारों से लेकर कॉमेडी के रोल से ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाले एक्टर अजय देवगन की एक फिल्म शिवाय की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। तो वहीं उन्होंने दूसरी ओर अपनी एक और अपकमिंग फिल्म ‘संस ऑफ सरदार’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है।

फिल्म होगी योद्धाओं को समर्पित

इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर जारी करते हुए एक्टर अजय देवगन ने लिखा है कि ‘संस ऑफ सरदार सारागढी के योद्धाओं को मेरी श्रद्धांजलि। यह कहानी गुस्से, प्यार, ब्रेवरी की है।' खबर है कि यह फिल्म उन 21 सिखों की कहानी है जो 1897 में सारागढ़ी के युद्ध में लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए।

खबर है कि यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story