×

BIG B की अगली फिल्म TE3N का पोस्टर जारी, जून में होगी रिलीज

Newstrack
Published on: 3 May 2016 3:46 PM IST
BIG B की अगली फिल्म TE3N का पोस्टर जारी, जून में होगी रिलीज
X

मुंबई: रिभू दासगुप्ता की आने वाली फिल्म टीई3एन का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है और इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोलकाता की गलियों में एक नीला स्कूटर चलाते दिख रहे हैं। अमिताभ ने ये पोस्टर शनिवार रात ट्विटर पर शेयर किया, पोस्टर में कोलकाता की चर्चित पीली टैक्सियां और ट्रैम भी दिखाई दे रहे हैं।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी इस फिल्म में एक बार फिर विद्या बालन साथ दिखेंगे। अमिताभ ने ट्विटर पर पोस्टर के साथ लिखा, फिल्म टीई3एन का पहला पोस्टर जारी हो गया। फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष ने ये भी बताया कि इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन एक गेस्ट रोल में नजर आएंगी। फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story