×

जन्मदिन पर 'प्रधान सेवक' मोदी को बॉलीवुड से बधाई का तांता

Rishi
Published on: 17 Sept 2018 6:37 PM IST
जन्मदिन पर प्रधान सेवक मोदी को बॉलीवुड से बधाई का तांता
X

मुंबई : पीएम नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर उन्हें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। अमिताभ ने रविवार रात ट्वीट किया, "वर्ष नव, हर्ष नव, उत्कर्ष नव। जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री मोदी।"



ये भी देखें :देखिए खास VIDEO: दौड़कर अटल से लिपट गए थे नरेंद्र मोदी

अनुपम ने मोदी के साथ की तस्वरी साझा की, जिसमें वह उनसे हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने 'प्रधानमंत्री की ईमानदारी और बेहतरीन दूरदर्शिता की तारीफ की।'

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी। हमारी मातृभूमि भारत के लिए ईश्वर आपके सारे सपने साकार करे। आप कड़ी मेहनत, ईमानदारी और बेहतरीन दूरदर्शिता के साथ सालों तक हमारे देश का नेतृत्व करते रहें। आपके आलोचकों की रातों की नींद उड़ती रहे। आपके लिए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना।"



ऋषि कपूर ने भी 'नरेंद्र भाई मोदी' को जन्मदिन की बधाई दी।



ये भी देखें :आज PM मोदी का हैप्पी बड्डे है, कहानी हम नरेंद्र की सुनाएंगे, जो कभी पीछे नहीं मुड़ा

अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने भी मोदी के लिए दीर्घायु, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की और कहा, "आपका निस्वार्थ जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। आपको और शक्ति मिले सर।"



इनके साथ ही अन्य एक्टर्स ने भी पीएम को बधाई दी।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story