×

कपिल शर्मा के शो पर पहुंची FORCE 2 की टीम, ऐसे की जमकर मस्ती

कपिल शर्मा के शो पर हर कोई अपनी फिल्म को प्रमोट करना पसंद करता है। ऐसे में बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिंहा और हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने 'द कपिल शर्मा शो' पर शिरकत की। जहां उन्होंने अपनी आने वाली एक्शन पैक्ड फिल्म 'फोर्स 2' को प्रमोट किया। इसके साथ ही दोनों ने कपिल के साथ जमकर हंसी के ठहाके लगाए।

priyankajoshi
Published on: 29 Sept 2016 8:32 PM IST
कपिल शर्मा के शो पर पहुंची FORCE 2 की टीम, ऐसे की जमकर मस्ती
X

the-kapil-sharma-showforce

मुबंई : कपिल शर्मा के शो पर हर कोई अपनी फिल्म को प्रमोट करना पसंद करता है। ऐसे में बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिंहा और हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने 'द कपिल शर्मा शो' पर शिरकत की। जहां उन्होंने अपनी आने वाली एक्शन पैक्ड फिल्म 'फोर्स 2' को प्रमोट किया। इसके साथ ही दोनों ने कपिल के साथ जमकर हंसी के ठहाके लगाए।

इस मौके पर कपिल ने सिद्धू पा जी को भी नहीं छोड़ा और वकार युनुस के नाम पर सिद्धु जी को ऐसा छेड़ा कि सिद्धू जी स्टेज पर उन्हे मारने पहुंच गए। फिल्म 'फोर्स 2' टीम से विलेन ताहिस भसीन खान और प्रोड्यूसर विपुल शाह और डायरेक्टर अभिनय देव भी कपिल के शो में पहुंचे और जमकर मस्ती की।

फोटोज सौजन्य : सोनी टीवी

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

sonakshi-and-john-newstrack

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

sonakshi-kapil-sharma-show

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

john-and-sonakshi-news-trac

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

sonakshi-newstrack

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

john-sonakshi-kapil-sharma

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

force-2-team-the-kapil-sharma



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story