शोक में डूबा पाकिस्तान! नहीं रही ये फेमस सेलिब्रिटी, हादसे में दर्दनाक मौत

पूर्व मिस पाकिस्तान वर्ल्ड जानिब नवीद का अमेरिका के मैरीलैंड में एक कार घटना में मौत हो गई। 32 वर्षीय जानिब गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठीं और इस घटना में उनकी जान चली गई।

Roshni Khan
Published on: 7 Dec 2019 8:58 AM
शोक में डूबा पाकिस्तान! नहीं रही ये फेमस सेलिब्रिटी, हादसे में दर्दनाक मौत
X

इस्लामाबाद: पूर्व मिस पाकिस्तान वर्ल्ड जानिब नवीद का अमेरिका के मैरीलैंड में एक कार घटना में मौत हो गई। 32 वर्षीय जानिब गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठीं और इस घटना में उनकी जान चली गई। उन्होंने 2012 में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब जीता था।

ये भी देखें:हैवानियत से दहला यूपी! किसी की लूटी गई आबरू, तो किसी को जलाया जिंदा

पूर्व मिस पाकिस्तान वर्ल्ड जानिब अमेरिका के कैलिफोर्निया के पोमोना में रहती थीं। ये कार हादसा मैरीलैंड के प्रिंस जॉर्ज में हुआ है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जानिब अपनी मर्सडीज कार से जा रही थीं, ओवरटेक करते टाइम उनकी कार पलट गई और यह हादसा हुआ।

ये भी देखें:इस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग ‘उन्नाव रेप पीड़िता को फांसी दो’ के लगाये नारे

पुलिस ने बताया कि जब कार से उन्हें निकाला गया तो वह मृत हालत में थीं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। अब तक की जांच में पता चला है कि हादसे के टाइम जानिब ने शराब नहीं पी रखी थी। अभी जांच चल रही है और हादसे की असली वजह ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!