×

OMG: ऋचा चड्ढा के हाथ से निकलने वाला था ऐसा रोल, हो गईं थीं परेशान

By
Published on: 21 Nov 2017 1:43 PM IST
OMG: ऋचा चड्ढा के हाथ से निकलने वाला था ऐसा रोल, हो गईं थीं परेशान
X

मुंबई: फिल्म 'फुकरे' में भोली पंजाबन का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि गलतफहमी की वजह से उनके हाथ से भोली पंजाबन का किरदार निकलने वाला था।

यह भी पढ़ें: फुकरे रिटर्न्स में नजर आएगा प्रसिद्ध गीत ‘ओ मेरी महबूबा’

एक बयान के मुताबिक, शुरुआत में किसी ने ऋचा को भोली पंजाबन के किरदार के बारे में गलत जानकारी दी थी, जिस वजह से वह इस किरदार को लेकर उलझन में थी लेकिन बाद में फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान से इस किरदार के बारे में बात कर वह भोली पंजाबन के किरदार को समझ सकीं।

यह भी पढ़ें: नई तारीख के साथ नया पोस्टर ‘फुकरे रिटर्न्स’, जानिए कब होगी रिलीज

ऋचा ने कहा, "मुझे खुशी है कि हनी ने मुझे बचा लिया और मुझे फिल्म के निर्देशक मृघदीप सिंह लांबा और निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट से मिलाया। एक्सेल और मेरा बहुत लंबा साथ है। मुझे उनके साथ काम करना पसंद है।"

-आईएएनएस



Next Story