×

नई तारीख के साथ नया पोस्टर 'फुकरे रिटर्न्स', जानिए कब होगी रिलीज

suman
Published on: 9 Nov 2017 3:48 PM IST
नई तारीख के साथ नया पोस्टर फुकरे रिटर्न्स, जानिए कब होगी रिलीज
X

मुंबई: फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के 3 नए पोस्टर्स रिलीज हुए है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। ये फिल्म इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 8 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन अब डेट को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म में ऋचा चड्डा, पुलकित सम्राट, अली फजल और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

'फुकरे रिटर्न्‍स' की शूटिंग नई दिल्ली, दक्षिण अफ्रीका और मुंबई में हुई है। इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी है। कुछ समय पहले ऋचा चड्ढा ने बताया था कि वह इस फिल्म में काम कर बेहद खुश हैं। ऋचा ने कहा था, "मैं इस फिल्म में काम कर सम्मानित महसूस कर रही हूं। फिल्म में मेरा नकारात्मक किरदार है, जो बहुत ही प्यारा है। एक महिला की सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार। यह छोटे से बक्से में फिट होने वाला नहीं है।"

suman

suman

Next Story