×

ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन, ऑस्कर के लिए दो बार हुए थे नॉमिनेटेड

Tom Wilkinson Death: ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंसन का 30 दिसंबर 2023 को निधन हो गया। एक्टर दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हो चुके थे।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 31 Dec 2023 10:58 AM IST
ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन, ऑस्कर के लिए दो बार हुए थे नॉमिनेटेड
X

Tom Wilkinson Death: ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंसन का 30 दिसंबर 2023 को निधन हो गया। एक्टर के परिवार ने इस बात की जानकारी दी थी कि टॉम का निधन घर पर हुआ था। 75 वर्ष के टॉम की भारत में भी कफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। टॉम को दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड भी किया गया है। वह 'द फुल मोंटी', 'माइकल क्लेटन' और 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' में अपनी शानदान एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं।

कैसे हुए टॉम विल्किंसन का निधन?

टॉम के परिवार की ओर से साझा किए गए एक बयान में कहा गया है कि विल्किंसन की शनिवार को घर पर मृत्यु हुई है। हालांकि, अभी इस बयान में अधिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। टॉम के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें साल 2001 में पारिवारिक ड्रामा 'इन द बेडरूम' में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में एकेडमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था और साल 2007 में जॉर्ज क्लूनी की फिल्म 'माइकल क्लेटन' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

इन किरदारों से टॉम को मिली पहचान

विल्किंसन को 'द फुल मोंटी' में पूर्व स्टील मिल फोरमैन गेराल्ड कूपर की भूमिका के लिए काफी प्रशंसा मिली थी। इसकी कहानी बेरोजगार स्टील श्रमिकों के एक समूह पर आधारित थी। टॉम को अक्सर अमेरिकी राजनीतिक हस्तियों की भूमिका निभाने के लिए चुना जाता था। उन्हें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के पिता के किरदार के लिए 'द केनेडीज' में एमी पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। वहीं, जॉन एडम्स में बेंजामिन फ्रैंकलिन के किरदार के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया था।

टॉम विल्किंसन के निधन पर उनके परिवार वाले, फैंस और दोस्त काफी सदमे में है। इस खबर के बाद से भारत में भी उनके फैंस काफी शॉक्ड है कि अचानक कैसे टॉम का निधन हो गया। खैर, अभी यह सामने नहीं आया है कि उनका निधन किस कारण से हुआ है।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story