×

पर्पल लिप्स में ऐश्वर्या का जमकर उड़ा मजाक, ट्विटर पर ये रहे कमेंट्स

By
Published on: 16 May 2016 4:56 PM IST
पर्पल लिप्स में ऐश्वर्या का जमकर उड़ा मजाक, ट्विटर पर ये रहे कमेंट्स
X

नई दिल्ली: कान फिल्म फेस्टिवल में रविवार को फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग हुई। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन ने परपल लिपस्टिक लगाई और कोई जूलरी नहीं पहनी। ऐश्वर्या ने फेस्ट में रामी कादी का फ्लावर-स्ट्रेव्न वाला गाउन पहना।

ऐश्वर्या ने ज्यादा मेकअप नहीं किया, जबकि उनके साथ ऋचा चड्ढा गोल्ड वर्क वाली साड़ी और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ नजर आईं। रणदीप हुड्डा स्टारर यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन 'दलबीर कौर' के रोल में हैं।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या और कान फिल्म फेस्टिवल का रिश्ता 15 साल पुराना है। रविवार को कान फेस्ट में ऐश्वर्या के लुक को लेकर ट्विवटर पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए। कोई कह रहा है कि ऐश्वर्या ने एक नया फैशन ट्रेंड का परिचय दिया है। तो किसी का कहना है कि ऐश्वर्या को देखकर ऐसा लग रहा है कि रेड कारपेट पर आने से पहले उन्होंने खूब सारा जामुन खाया होगा।

पढ़ें ट्विटर पर किस तरह के कमेंटस आए हैं...

Aishwarya's lips all over ?? But can't blame the trolls. Looks like she ate a lot of Jaamuns before going to the red carpet. #cannes — Sanyaasan (@MohMaaya) May 15, 2016



Next Story