×

Vanvaas Movie Story: क्या है वनवास मूवी की कहानी, रिलीज से पहले पढ़ें स्टोरी

Vanvaas Movie Story: आइए आपको बताते हैं कि वनवास मूवी की कहानी क्या है।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Dec 2024 4:00 PM IST
Vanvaas Movie Story
X

Vanvaas Movie Story

Vanvaas Movie Story: गदर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म वनवास को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और धड़ल्ले से टिकटें भी बिक रहीं हैं। बता दें कि पुष्पा 2 की आंधी अभी खत्म नहीं हुई है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 की आंधी के आगे क्या अनिल शर्मा की ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा पाएगी? फिलहाल ये तो कल पता चल ही जाएगा, लेकिन इससे पहले आइए आपको बताते हैं कि आखिर वनवास मूवी की कहानी क्या है।

वनवास मूवी की कहानी (Vanvaas Movie Story)

वनवास मूवी के नाम से ही पता चल रहा है कि इसकी कहानी किस पर आधारित होगी। सबसे पहले हम अपने रीडर्स को बता दें कि वनवास मूवी एक पारिवारिक फिल्म है, यानी कि दर्शक इसे अपने पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे। वहीं अब यदि कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी नाना पाटेकर के किरदार के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। नाना पाटेकर के बच्चे उन्हें बनारस घुमाने लेकर आएगा, लेकिन यहां आकर परिवार उन्हें जान बूझकर छोड़कर चला जाएगा। नाना पाटेकर अकेले बनारस में अपने परिवार को ढूंढते फिरेंगे, तब उनकी मुलाकात उत्कर्ष शर्मा से होगी। उत्कर्ष शर्मा नाना पाटेकर को वचन देंगे कि वो नाना पाटेकर के बच्चों को ढूंढने में उनकी मदद करेंगे, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें पता चल जाता है कि उनके बच्चों ने उन्हें जान बूझकर कर छोड़ा है।

नाना पाटेकर का परिवार उन्हें छोड़ अपने घर वापस चला जाता है, इस वजह उनके परिवार का कुछ पता नहीं चल पाता है। वहीं उत्कर्ष शर्मा उनकी मदद करने में लगे रहते हैं। इसी दौरान नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के बीच एक बेहतरीन बॉन्ड बन जाता है। अब ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि नाना पाटेकर का परिवार उन्हें मिलता है या फिर सच जानने के लिए नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा के साथ ही रहने लगेंगे। कहानी में कई सारे ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलेगा। वनवास फिल्म की कहानी दर्शकों को एक इमोशनल जर्नी पर लेकर जाएगी। बता दें कि उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की प्यारी प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर कहानी में इमोशनल, ड्रामा, प्यार सभी का भरपूर तड़का लगाया गया है।

20 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म (Vanvaas Movie Review)

नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरत कौर की फिल्म वनवास 20 दिसंबर यानी कि कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखें तो ये फिल्म पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर सकती है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story